Harley davidson X 440 Bike featuers and more: हीरो मोटोकार्प कम्पनी और Harley davidson दोनो कम्पनी मिल करके लगातार नई नई बाइक को डेवलप करके लोगो के बीच पेश किया जा रहा है,अभी कुछ महीनो पहले ही Harley davidson X 440 बाइक को भारतीय बाजार में पेश किया गया था, जो काफी दमदार इंजन पावर और बेहतरीन फीचर्स के साथ लोगो के बीच उतारा गया है,Harley davidson X 440 बाइक को काफी धांसू लुक के साथ पेश किया गया था, जो लोगो को काफी पसंद आई थी,साथ ही यह बाइक काफ़ी आकर्षक लुक के साथ बाजार में उतारा गया है,जो लोगो को काफी आकर्षित करती है।
Harley davidson X 440 इंजन पावर
Harley davidson X 440 बाइक के इंजन पॉवर के बारे में बात की जाए,तो इस बाइक में ,440 सीसी इंजन के साथ ड्यूल सिलेंडर के साथ एयर/ऑयल कूल्ड इंजन कूलिंग सिस्टम के साथ यह बाइक नजर आती है, जो 27 बीएचपी 6000 आरपीएम का अधिकतम पावर और 38 एनएम 4000 आरपीएम का टर्क जनरेट करने में सक्षम होता है,साथ ही बाइक में 35km/L की माइलेज और 135 kmph की टॉप स्पीड इस बाइक में देखने को मिल जाता है,बाइक में 13.5 लीटर की फ्यूल टैंक और 2.7 लीटर का रिजर्व फ्यूल टैंक के साथ बाइक में छः स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1 डाउन और 5 अप गियर सिफ्टिंग के साथ यह बाइक देखने को मिलती है।
Harley davidson X 440 सस्पेंशन और ब्रेक
Harley davidson X 440 में सस्पेंशन फीचर्स के बारे में बात की जाए,तो इस बाइक में KYB अपसाइड डाउन फोर्क 43 एमएम का फ्रंट सस्पेंशन और ट्विन शॉक अब्जॉर्बर्स 7 स्टेप्स प्रीलोड एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन के साथ यह बाइक नजर आती है,और बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक और स्पोक टाइप व्हील के साथ 18 इंच का फ्रंट व्हील और 17 इंच का रियर व्हील के साथ ट्यूबेड टायर के साथ यह बाइक देखने को मिलती है।
Harley davidson X 440 बाइक फीचर्स
Harley davidson X 440 बाइक में फीचर्स के बारे में बात की जाए,तो इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल फ्यूल इंजेक्टर,Hazard वार्निग इंजेक्टर, एवरेज स्पीड इंडिकेटर,डिस्टेंस टू एंपिटी इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म,डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ट्रेकोमीटर गियर इंडिकेटर,लो फ्यूल इंजेक्टर, लो ऑयल इंडिकेटर,लो बैटरी इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर,12v 8h बैटरी, DRLS हेड लाइट, एलईडी टर्न लाइट, एलईडी पास लाइट, एलईडी ब्रेक लाइट,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट,इलेक्ट्रिक स्टार्ट,किल स्विच,TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे शानदार फीचर्स के साथ यह बाइक देखने को मिलती है।
Harley davidson X 440 बाइक कीमत
Harley davidson X 440 बाइक के कीमत के बारे में बात की जाए,तो इस बाइक की कीमत 2 लाख 93 हजार रुपए तक हो सकती है,लेकिन अलग अलग जगह की कीमत अलग हो सकती है।