Yamaha YZF R3: आज के समय में यूवाओ को रेसिंग गाडियां काफी पसंद आ जाती है,जो की इस समय रेसिंग गाडियां का क्रेज भी काफी देखने को मिल रहा है,वही भारतीय बाजार में yamaha की YZF R3 बाइक की भी खूब डिमांड देखने को नजर आ जाती है,यह बाइक काफी पावर फुल इंजन के साथ रेसर बाइक के रूप में नज़र आ जाती है।
Yamaha YZF R3 बाइक इंजन पॉवर
Yamaha YZF R3 बाइक में इंजन पावर के बारे में बात की जाए,तो इस बाइक में लिक्विड कूल पैरेलल ट्विन 321 सीसी का इंजन देखने को मिल जाता है,जो 41 बीएचपी की पावर और 29.6 एनएम की यह बाइक टर्क जनरेट करने में यह इंजन सक्षम हो जाता है,इस बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को नजर आ जाता है।
Yamaha YZF R3 बाइक फीचर्स
Yamaha YZF R3 बाइक में फीचर्स के बारे में बात की जाए,तो इस बाइक में TFT स्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और चार्जिंग पोर्ट के साथ एलईडी लाइट इस बाइक में देखने को नजर आ जाती है।
Yamaha YZF R3 बाइक कीमत
Yamaha YZF R3 बाइक की कीमत के बारे में बात की जाए तो यह बाइक भारतीय बाजार में 3.5 लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक इस बाइक की कीमत देखने को नजर आ जाती है।