Vivo S19 and Vivo S19 Pro Series Launch Date, Tech News: आ गया वीवो का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जो दमदार फीचर्स और किलर लुक के साथ आने वाला है. आपको बता दें कि कंपना ने Vivo S19 और Vivo S19 Pro को लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन 80W की चार्जिंग, 50MP का फ्रंट कैमरा और दूसरे फीचर्स के साथ आते हैं. दोनों में ही 50MP का मेन रियर कैमरा भी मिलता है. तो चलिए आपको बताते हैं विस्तार से..
Read Also:- मात्र 5,700 रुपए में मिल रही Yamaha MT-15 V2, 150cc का इंजन
Vivo S19 and Vivo S19 Pro Series Spacification
आपको बता दें कि Vivo S19 को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ और प्रो वर्जन को Dimensity 9200+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है. दोनों ही फोन्स फिलहाल चीन में लॉन्च हुए हैं. इसके साथ ही दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.78-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.
Read Also:- Yamaha RX 100 2024 Price in India, Launch Date, Engine, Power and More Details Inside
तो वहीं स्क्रीन का बात करें तो, 4500 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. हालांकि, प्रो वर्जन में कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट में फ्लैट स्क्रीन दी गई है. इसके साथ ही Vivo S19 Pro में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिलता है. तो वहीं S19 में Snapdragon 7 Gen 3 SoC दिया गया है.
Read Aslo:- OnePlus 6 जून को मार्केट में पेश करेगा नया 5G स्मार्टफोन, लुक और फीचर्स एक दम गजब के
इसके अलावा दोनों के कैमरे में भी काफी अंतर है, बता दें कि S19 Pro में 50MP का Sony IMX921 लेंस दिया गया है, जो 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP के टेलीफोटो लेंस के साथ आता है. तो वहीं स्टैंडर्ड वेरिएंट में 50MP + 8MP का डुअल कैमरा दिया गया है. दोनों ही फोन्स में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.
Read Also;-Redmi का 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन बना लड़कियों का फेवरेट, जानिए सभी डीटेल्स
कंपनी नें Vivo S19 में 6000mAh की बैटरी दी है, जबकि प्रो वेरिएंट में 5500mAh की बैटरी मिलती है. दोनों में 80W की चार्जिंग दी गई है. इसके साथ ही Ram स्टोरेज की बात की जाए तो, इसमें 8GB RAM + 256GB का स्टोरेज बेस वेरिएंट में मिलता है. वहीं टॉप वेरिएंट में 16GB RAM + 512GB का स्टोरेज मिलता है.
Read Also:- Google pixel 8A Review: गूगल के इस 5G स्मार्टफोन ने टेक मार्केट में मचाई धूम, Details जानकर पागल हो जाओगे
Vivo S19 and Vivo S19 Pro Series Price
अब अंत में बात करें इगर हम कीमत की तो, Vivo S19 की कीमत 2500 युआन यानी लगभग 28,797 रुपये से शुरू होती है. तो वहीं Vivo S19 Pro की कीमत 3300 युआन य़ानी लगभग 38 हजार रुपये से शुरू होती है. इसके साथ ही बता दें कि S19 ग्रे, पीच और लाइट ब्लू तीन कलर में आता है, जबकी प्रो मॉडल को कंपनी ने ग्रे, ग्रीन और लाइट ब्लू में लॉन्च किया है. हालांकि भारत में इनके लॉन्च होने की अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.