Tech News, iQOO Neo 9 Pro 5G smartphone Full details: भारतीय मार्किट में iQOO Neo 9 Pro 5G smartphone ने तहलका मचा रखा है, इस स्मार्टफोन ने बड़ी-बड़ी कंपनियों की बैंड बजा कर रख दी है. तो चलिए आपको बताते हैं iQOO Neo 9 Pro 5G smartphone के बारे में विस्तार से..
Read Also;- Ramoji Rao Wikipedia: Ramoji Rao Age, Wife, Family, Death Reason, Death Date or Time and More Details
iQOO Neo 9 Pro 5G Specification and Features
आपको बता दें कि इस स्मार्टफोम में धांसू फीचर्स मिलने वाले है. तो वहीं iQOO Neo 9 Pro 5G smartphone की डिस्प्ले की बात करें तो, आपको 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है, जो 144Hz, HDR10+, 1400 nits और 3000 nits Maximum brightness support करता है. साथ ही इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है.
बात करें अगर iQOO Neo 9 Pro 5G smartphone के प्रोसेसर के बारे में तो, इसमें आपको qualcomm snapdragon 8 जेन 2 चिपसेट मिलने वाला है. ये ऑक्टा-कोर चिपसेट को एड्रेनो 740 चिपसेट के साथ भी क्रेंक कर सकते है. साथ ही इसमें आपको बैक कैमरा 50MP (OIS) + 8 MP camera setup भी दिया जायेगा, इसके अलावा आपको16 Megapixel का सेंसर कैमरा भी मिलने वाला है.
Read Also:- Nokia launching her new slim and stylish smartphone 200 megapixel camera quality
दमदार बैटरी पावर की बात करें तो iQOO Neo 9 Pro 5G smartphone में आपको 120w charger के साथ 5160 mAh की बैटरी मिलने वाली है.
iQOO Neo 9 Pro 5G Specification Price details
अब हम आखिर में बात करते हैं इस स्मार्टपोन की कीमत के बारे में तो, इसकी शुरुआती कीमत 35,999 रुपये रहने वाली है. तो वहीं आपको दो वेरिएंट जो कि 36,999 रुपये में मिलने वाला है. हालांकि iQOO Neo 9 Pro 5G smartphone तीन अलग-अलग स्टोरेज में उपलब्ध है. आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन 1,000 रुपये की छूट के साथ मिलनेवाला है. इसके साथ ही आपको ICICI bank के क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये तक की छूट का ऑफर मिलने वाला है.
Read Also:- Solar AC 2024 Price: बिजली बिल का झंझट खत्म, आ गया सोलर AC, इतना सस्ता…