SBI FD sceam: हर कोई आज के समय में कुछ पैसा बचा कर रखना चाहता है,और एफडी के माध्यम से कुछ पैसा बचता है, और पैसा सेफ भी रहता है,और लोगो को भरोसा निवेश के लिए सुरक्षित भी रहता है,और यह निवेश का विकल्प सुरक्षित भी रहता है,इसी के लिए एसबीआई बैंक ने एक जबरदस्त एफडी स्कीम अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया है,जो आपको निवेश करने पर सामान्य एफडी स्कीम की तरह शानदार ब्याज मिलेगा।
SBI मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम
यह डिपॉजिट स्कीम मल्टी ऑप्शन के नाम से जाना जाता है,अन्य एफडी स्कीम की तरह ही एसबीआई में एफडी स्कीम में ब्याज मिलेगा,इस स्कीम में एसबीआई में ग्राहकों को 7 फीसदी तक का ब्याज मिल सकेगा।
इस एफडी में सबसे दिलचस्प यह ग्राहकों को लगता है,की इस स्कीम के तहत अपनी इक्षा के अनुसार बिना कोई लॉक इन पीरियड के जब चाहे मनमर्जी रूप से अपना पैसा निकला सकते है,साथ ही कोई चार्ज भी बैंक द्वारा नही कटा जाता है,इस एफडी स्कीम के तहत 1000 रुपए तक के मल्टीपल पर निवेश कर सकते है।
बाकी की राशि पर मिलेगा ब्याज
एफडी के आवश्यक के अनुसार पैसा निकालने के बाद भी जो राशि खाते में बच जायेगी,उतनी बाकी राशि का ब्याज का लाभ मिलता रहेगा,इस एफडी स्कीम में 1 साल से लेकर 5 साल तक के लिए निवेश किया जा सकता है, साथ ही सामान्य ग्राहकों के अपेक्षा एसबीआई की इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी का अधिक ब्याज का लाभ मिल जाता है।