Maruti Alto 800, 2013 Model Maruti Suzuki Alto 800: अगर आप भी 33 kmpl माइलेज वाली मारुती अल्टो कार सस्ते में घर लाना चाहते हो, तो ये खबर आपके काम की है, जी हां सिर्फ 55 हजार रुपए में आप Maruti Alto 800 अपने घर ला सकते हो. तो चलिए आपको बताते हैं मॉडल, माइलेज, वारंटी, इंजन, साइज, फ्यूल टैंक कैपेसिटी.
Read Also:-
Maruti Wagno R 2024 बनी पापाओं की पहली पसंद, Classic लुक के साथ कमाल के फीचर्स
Tata Nano का नया 2024 मॉडल मार्केट में करने वाला है एंट्री, गोली के बराबर रफ्तार
Maruti Suzuki Alto 800 Full Specifications and Features
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी कंपनी की इस कार में आपको 796 सीसी का पावरफुल इंजन और 160 एमएम की ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. तो वहीं 2 साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी भी दी जाती है. लेकिन हम बात कर रहे सेकंड हैंड Maruti Suzuki Alto 800 के बारे. ये सेकंड हैंड Maruti Suzuki Alto 800 लगभग 68,000 किलोमीटर तक चली हुई है. साथ ही बता दें कि पैट्रोल फ्यूल के साथ ही इसमें 5 लोगों की बैठने की सीटिंग कैपेसिटी और मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है.
मारुति सुजुकी साल 2013 मॉडल अल्टो 800 LXI
इसके साथ ही बता दें कि Maruti Suzuki Alto 800 में आपको 3495 mm की लम्बाई और 1475 mm चौड़ाई दी गई है. साथ ही 35 लीटर से 60 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलने वाली है. मारुति सुजुकी का साल 2013 मॉडल जो की अल्टो 800 LXI वेरिएंट है. साथ ही बता दें कि 26 से 33 Kmpl की तगड़ी माइलेज देने वाली गाड़ी है.
मात्र 55 हजार में खरीदें Maruti Suzuki Alto 800
आपको जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी की ये सेकंड हैंड कार मात्र 55000 की कीमत पर मिल रही है, जो साल 2013 मॉडल है. इसको आप Quikr.com की वेबसाइट पर से जाकर आसानी से खरीद सकते हैं. यहां पर आने के बाद आपको कॉलिंग नंबर दिया जाएगा, जिस पर बात कर आप इस कार को खरीद सकते हैं.
नोट: ये जानकारी हमें सोशल मीडिया व अन्य स्रोतों से प्रप्त हुई है, खरीद फरोक्त करने से पहले पूर्ण जानकारी हासिल कर लें, जिससे आप धोखाधड़ी से बच सकते हैं.