MP News: मध्य प्रदेश के रीवा शहर में 40 डिग्री तापमान में मार्तंड स्कूल के सामने एक महिला का काफी देर तक तेज धूप में हाई बोल्टेज चलता रहा,महिला ड्रामा के दौरान कही बीच सड़क में तो कही फोर व्हीलर वाहनों को रुकवा कर सामने लेट जाती,जिससे सड़को में चलने वाले वाहनों को महिला के इस ड्रामे के वजह से काफी दिक्कत हुई,जिससे इसी बीच किसी ने सिविल लाइन थाने में फोन कर महिला के ड्रामा की सूचना पुलिस को दी,जिसमे थाने से आई पुलिस से महिला को थाने ले गई।
महिला ने पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी,वह पुलिस को गुमराह करती रही,और अपना नाम बदल बदल कर बताती रही,वह नाम कभी नाम अर्चना बताती तो काफी ममता बताती,लेकिन पुलिस के बताया की वह गुढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली है,जो कटनी जाने वाली थी।
महिला से पुलिस लगातार पूछताछ जारी की है जिससे महिला को उसके परिजनों तक पहुंचाया जा सके, लगभग तकरीबन आधे घंटे तक महिला के पहले इस टाइम की वजह से रोड में चलने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा।