MOTO G Power 2024 Smart Phone Features and Details: मोटो भारतीय ग्राहकों के लिए जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च पेश करने जा रही है,यह फोन को कम्पनी जून माह में लॉच कर सकती है,यह स्मार्टफोन काफी दमदार फोन परफॉमेंस जोड़ा गया है,साथ ही यह स्मार्टफोन काफी दमदार फीचर्स भी जोड़े गए है,यह स्मार्टफोन किफायती दाम के साथ पेश किया जा सकेगा,और यह फोन काफी आकर्षक लुक के साथ पेश करने की तैयारियो में जुटा हुआ,साथ ही इस फोन में काफी बेहतरीन क्वॉलिटी का कैमरा फीचर्स भी जोड़ा गया है,और फोन का आकर्षक लुक होने के कारण यह स्मार्टफोन लोगो को काफी आकर्षित कर सकता है,साथ ही यह स्मार्टफोन उन लोगो को काफी आकर्षित कर सकता है,जो नया स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है।
MOTO G Power 2024 phone specifications
MOTO G Power 2024 phone में डिस्प्ले फीचर्स के बारे में बात की जाए,तो इस फोन में 6.7 इंच की 1080×2400पिक्सल का FHD+ का डिस्प्ले फीचर्स देखने को मिल जाता है,साथ ही फोन में 393पीपीआई का पिक्सल डेंसिटी और फोन के डिस्प्ले में पच होल और 120Hz का रिफ्रेश रेट और मल्टी टच स्क्रीन के साथ नजर आ सकेगा,और फोन में परफॉमेंस के लिए मीडिया टेक डाइनेसिटी प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 1TB तक का स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
MOTO G Power 2024 phone कैमरा क्वालिटी
MOTO G Power 2024 phone के कैमरा फीचर्स के बारे में बात की जाए,तो इस फोन में ड्यूल कैमरा ऑप्शन के साथ आता है,जो 50एमपी का प्राइमरी और 8एमपी का अल्ट्रा वाइंड सेंसर के साथ एलईडी फ्लैश लाइट,ऑटो फोकस,8150×6150पिक्सल का इमेज रेजुलेशन और एचडीआर,फेस डिटेक्शन, टच टू फोकस,ऑटो फ्लैश,डिजिटल जूम जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ यह फोन नजर आता है,साथ ही फोन के फ्रंट में 16एमपी का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।
MOTO G Power 2024 phone पॉवर
MOTO G Power 2024 phone में पावर के लिए Li -polymer की 5000mAh की बैटरी नजर आ सकेगी,और बैटरी को चार्ज करने के लिए 30w का क्विक फास्ट चार्जर नजर आ सकेगा।
MOTO G Power 2024 phone कनेक्टिविटी फीचर्स
MOTO G Power 2024 phone में कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए ड्यूल नैनो हाइब्रिड सिम के साथ इंडिया 5G नेटवर्क सपोर्ट और वाईफाई, मोबाइल हॉट स्पॉट, ब्लुटूथ, जीपीएस, एनएफसी, ऑन स्क्रीन फिंगर प्रिंट सेंसर और लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और कंपास जैसे फीचर्स के साथ यह फोन नजर आ सकेगा।
MOTO G Power 2024 phone कीमत
MOTO G Power 2024 phone me कीमत के बारे में बात की जाए,तो इस फोन को अनुमानित कीमत लगभग 29,999 रुपए तक हो सकती है, साथी इस फोन की स्पष्ट कीमत कंपनी लॉन्च के समय ही लोगों के बीच साझा करेंगी।