8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 12.3 इंच डिस्प्ले के साथ New Jeep Wrangler 2024 के जाने फीचर्स और कीमत के बारे में

Admin
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

New Jeep Wrangler 2024: भारतीय बाजार में 2024 में रेगलर जीप ने कीमत की जानकारी को साझा कर दिया है,इस जीप की शुरुआती कीमत 67.65 लाख एक्स शो रूम प्राइस है,साथ ही रैगलर जीप की कंपनी को 100 से अधिक की बुकिंग मिल भी चुकी है,इसकी डिलीवरी मिड मई से शुरू हो जाएगी,साल 2024 में रैगलर जीप को दो मॉडल से साथ पेश किया गया है,जो अनलिमिटेड और रूबिकान मॉडल के साथ इसे पेश किया गया है,जो की रूबिकांन मॉडल की कीमत 71.65 लाख रुपए तक है।

New Jeep Wrangler 2024 इंजन पॉवर

 

नई रैंगलर में 2.0 लीटर टर्बो चार्ज्ड इंजन देखने को मिल जाता है,जो 268 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का यह इंजन टर्क जनरेट करने में सक्षम हो जाता है,और इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ रैंगलर में 4×4 सिस्टम,Dana 44HD full फ्लोट सॉलिड रियर एक्सेल जैसे फीचर्स के साथ यह जीप देखने में नजर आ जाती है।

New Jeep Wrangler 2024 फीचर्स

 

New Jeep Wrangler 2024 में 12.3 इंच का इनफोर्मेट सिस्टम,स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,ड्यूल यूएसबी सी टाइप पोर्ट,फॉरवर्ड कोलीजन वार्निंग,ADAS, एडेप्टिव क्रूज,पार्किंग रियर बैकअप कैमरा,रियर पार्क ए
आसिस्ट,साथ ही रूबिकन मॉडल में फ्रंट और रियर व्यू के साथ साथ ही ऑफ रोड कैमरा भी देखने को मिल जाता है,साथ ही दोनो मॉडल जीप में ESC जैसे फीचर्स नजर आ जाते है।

रैगलर मॉडल के इंटीरियर की बात की जाए,यह काफी प्रीमियम नजर आ जाता है,और इसका डैशबोर्ड में हेरीजेंटल लेआउट के साथ यह नजर आ जाता है,यह बोक्सी लुक के साथ नजर आ जाती है,इसमें 18 इंच के ऑलय व्हील,कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ यह कार काफी जबरदस्त लुक के साथ नजर आ जाती है।

Share This Article
By Admin
मैं 2023 से MP Samachar Today पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं, मैं Auto Tech न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *