Home loun force closer information: हर लोगो का अपना घर बनने का सपना होता है,और घर बनने का गहरे मायने के रूप में जाना जाता है,साथ ही यह एक महत्वपूर्ण निवेश के रूप में भी जाना जाता है,यह किसी व्यक्ति की सबसे खुशी का समय भी होता है,यह एक जीवन के जीवन यात्रा का अहम आवश्यकता के रूप में जाना जाता है,और अकसर देखा जाता है,की जीतना घर बनने की आवश्यकता होती है,उतना बजट नही होता है,जिसको लेकर एक ही रास्ता होता है,की बैंक के लोन हो जाए,इसी के साथ ही अपने बैंक का लोन को लेकर नियमित रूप से किश्तों का भुगतान और अपने सिविल स्कोर को अच्छा बनाए रखने के लिए जैसे जिम्मेदारियों का महत्वपूर्ण रूप से ध्यान रखना आवश्यक होता है,साथ ही बहुत लोगो यह चाहते है,की मेरा लोन समय से पहले ही चुका दे जिसके लेकर इससे जुड़े 5 बातो का अवश्य रूप से जानकारी होनी चाहिए।
जाने क्या है फोर्स क्लोजर
फोर्स क्लोजर को हम इस तरह से जान सकते है,की जो किस्त के हिसाब से हर माह राशि जमा होती है,वह किस्त के रूप में हर माह न जमा करके एक साथ एक मुश्त लोन की राशि को जमा कर समय अवधि के पहले ही अपने लोन को चुका देना,लेकिन एक मुश्त राशि को जमा करने से पहले जान ले लाभ और हानि के बारे में अगर आपके पास फ्लोटिंग ब्याज दर वाला लोन है,तो अप लाभ और लागत का विचार कर सकते है,इसमें लोन का अवधि से पहले बंद करने पर कोई अतरिक्त राशि देय नही होती है,इसका अप अपने बजट के अनुसार कभी भी फैसला ले सकते है।
क्रेडिट स्कोर में प्रभाव
होम लोन को समय अवधि से पहले बंद करने पर आपके सिविल स्कोर पर प्रभाव पड़ता है,लेकिन यह सुनने में उल्टा लगता है,की समय से पहले भी राशि पूरी जमा करने पर सिविल स्कोर में प्रभाव पड़ेगा, क्युकी लगातार लंबे समय अवधि से चल रहे क्रेडिट खाते को एका एक बंद करने पर क्रेडिट हिस्ट्री पर प्रभाव पड़ता है,साथ ही अच्छे क्रेडिट कोर को बनाए रखने के लिए संभावित क्रेडिट स्कोर को गड़ना अवश्य करे।
टेक्स लाभ
होम लोन होने पर आपको टैक्स संबंधी लाभ मिलता है,जो की आयकर अधिनियम की धारा 24 और 80 सी यह प्रावधान करती है,की ब्याज और मूलधन पुनर्भुगतान पर काटोतियो को पेश करती है,समय से पहले होम लोन चुकाना इन लाभों को खोने बराबर हो जाता है,आयकर से होने वाली काटोटियो से बचने के लिए होम लोन को समय अवधि से पहले बंद करने से पहले विचार करे।
अन्य स्थान पर निवेश
अपने होम लोन को समय अवधि से पहले जमा करने से पहले अपने भविष्य वित्तीय लक्ष्यों के बारे में जरूर विचार करे,की क्या कही राशि का कही व्यय करने पर लाभ तो नही हो रहा,कही निवेश के लिए जरूर जानकारी ले साथ ही फोर्स क्लोजर करवाने से पहले आर्थिक रणनीति के बारे में जरूर विचार करे।