Hero Karizma XMR 210: हीरो के अपनी एक लाजवाब लुक के साथ जबरदस्त फीचर्स वाली एक नई बाइक को पेश किया है,जो यह बाइक स्पोर्ट लुक के साथ नजर आ जाती है, हीरो करिज्मा बाइक को पहली बार 2003 में लॉच किया गया था,जो की अब बाजार में 200सीसी और 400 सीसी सेगमेंट के साथ यह बाइक नजर आ जाती है,जाने Hero Karizma XMR 210 के फीचर्स और अन्य जानकारी के बारे में।
Hero Karizma XMR 210 बाइक फीचर्स
Hero Karizma XMR 210 बाइक के काफी शानदार फीचर्स देखने को नजर आ सकते है,जो इस बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस,11 लीटर का फ्यूल टैंक,और सेल्फ स्टार्ट जैसे काफी और अन्य फीचर्स इस बाइक में देखने को नजर आ सकते है।
Hero Karizma XMR 210 बाइक इंजन
Hero Karizma XMR 210 के इंजन के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में काफी तगड़ा पावरफुल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 210 सीसी का 4 वॉल्ब 4 स्टॉक्स सिंगल सिलेंडर देखने को नजर आ जाता है,जो लिक्विड कूल DOHC का इस बाइक में इंजन नजर आ जाता है, जो 25.5 पीएस 9250 आरपीएम की पावर और 20.4 एनएम 7250 आरपीएम का टर्क जनरेट करने में यह बाइक सक्षम हो जाती है,और इस बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को नजर आ सकता है।
Hero Karizma XMR 210 कीमत
Hero Karizma XMR 210 बाइक के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस बाइक की अनुमानित कीमत लगभग 1.80 लाख रुपए के एस पास बताई जाती है।