Tech news, iPhone 16 Pro Max, mobiles news, iPhone 16: मोबाइल मार्किट में मार्किट में iPhone 16 Pro Max के फीचर्स ने लोगों को बनाया अपना दीवाना, जी हां इसकी Camera Quality के सामने DSLR भी फेल हो गया है. आपको बता दें कि iPhone 16 सीरीज की लॉन्चिंग नजदीक आ रही है. तो चलिए आपको बताते हैं बाकी डिटेल्स.
Read Also:- सस्ता हुआ Moto G64 5G, महज 14,999 रुपये कीमत, 12GB RAM
iPhone 16 Pro Max के फीचर्स
आपको बता दें कि iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल के फीचर्स सामने आ रहे हैं. दरअसल iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के फीचर्स की जानकारी सामने आई है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में एप्पल अब तक का सबसे पतला बेजल दे सकता है.
Read Also:- 108 मेगापिक्सल कैमरा OnePlus का 5G स्मार्टफोन, कीमत मात्र ₹15,749
तो वहीं iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के बेजल्स की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई है. जानकारी के मुताबिक अपकमिंग मॉडल के बेजल को 40 प्रतिशत तक कम किया जाएगा. तो वहींन रिपोर्ट की मानें तो iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में 6.3 इंच और 6.9 इंच के डिस्प्ले दिए जा सकते हैं. इस सीरीज के डिस्प्ले से लेकर कैमरा और हार्डवेयर फीचर में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है. साथ ही एप्पल की यह फ्लैगशिप सीरीज AI फीचर से लैस होगी.
Read Also:- Google Pixel 8 and Google Pixel 8 Pro First Choice of Customer’s Amazing Features with G3 chipset
इसके साथ ही iPhone 16 Pro में 1.2mm और iPhone 16 Pro Max में 1.15mm का बॉडर दिया जा सकता है. पतले बेजल होने की वजह से यूजर्स को फोन पर वीडियो देखते समय इमर्सिव एक्सपीरियंस मिलेगा. इसी के साथ आपको बता दें कि एप्पल के अपकमिंग iPhone 16 सीरीज की कोई भी जानकारी अभी तक कंपनी ने कंफर्म नहीं किया है. इस सीरीज को सितंबर 2024 में लॉन्च किया जा सकता है.
Read Also:- 200 Megapixel Camera Quality and Killer Performance Redmi 14 Pro 5G New Model Comeback in Market