Google Pixel Fold phone: गूगल अपने ग्राहकों के लिए कुछ दिन पहले ही फोल्डेबल फोन को लोगो के बीच पहला फोल्डेबल किया था,जो लोगो को काफी पसंद आया था,साथ ही इस फोन को गूगल पिक्सल 7a के साथ साल 2023 में हुए इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया था,और इस फोन की बिक्री के लिए जून में लोगो के बीच पेश कर दिया गया था और इस फोन में गूगल ने कई शानदार फीचर्स को जोड़ा गया था,साथ ही इस फोन को काफी आकर्षक लुक के साथ बेहतरीन डिजाइन के साथ इस फोन को पेश किया गया था,साथ ही यह फोन फोल्डेबल फोन लेने वालो को काफी पसंद भी आया था,साथ ही जो लोग फोडेबल फोन लेने को लेने का विचार बना रहे थे, उन लोगो को यह काफी पसंद आता था।
Google Pixel Fold phone specifications
Google Pixel Fold phone में 7.6 इंच की 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ इंटरनल डिस्प्ले के साथ यह फोन नजर आता है,साथ ही इस फोन में 1840×2208 रेजुलेशन का डिस्प्ले दी गई है,साथ ही 5.8 इंच की 1080×2092 रेजुलेशन के साथ फुल एचडी का ओलेड आउटर डिस्प्ले के साथ यह फोन नजर आता है,और यह 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है,और इसके एक्सटर्नल डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिला ग्लास विक्टस का उपयोग किया गया है,साथ हो फोन के परफॉमेंस के लिए गूगल Tensor G2 चिपसेट का उपयोग किया गया है,साथ ही सिक्योरिटी चिप के रूप में टाइटन M2 का उपयोग किया गया है,और गूगल ने इस फोल्डेबल फोन में स्टोरेज के लिए 12जीबी रैम और 256जीबी के साथ 512जीबी इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन के साथ यह फोन आता है,यह फोन एंड्रॉयड 13 के प्लेटफार्म पर ऑपरेट होता है।
Google Pixel Fold phone कैमरा फीचर्स
Google Pixel Fold phone के कैमरा फीचर्स की बात की जाए,इस फोन में ट्रिपल कैमरा ऑप्शन के साथ आता है,जो 48एमपी का प्राइमरी ड्यूल फिक्स्ल और 10.8एमपी का टेलीफोटो OIS सपोर्ट और 5X optical zoom के साथ 10एमपी का अल्ट्रावाइंड सेंसर के साथ यह फोन आता है,साथ ही ड्यूल एलईडी फ्लैश लाइट, एचडीआर जैसे कैमरा फीचर्स को शामिल किया गया है,साथ ही इस फोन में सेल्फी के लिए 8एमपी का फ्रंट कैमरा का ऑप्शन दिया गया है,जो ड्यूल पिक्सल PDAF और एचडीआर जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।
Google Pixel Fold phone पावर
Google Pixel Fold phone में पावर के लिए 4821mAh की नॉन रिमूवल बैटरी का ऑप्शन दिया गया है,साथ ही PD3.0 का वायरलेस चार्जर दिया गया है,साथ ही यह फोन porcelain और obsidian जैसे कॉलर ऑप्शन के साथ यह फोन नजर आता है।
Google Pixel Fold phone कनेक्टिविटी फीचर्स
Google Pixel Fold phone में कनेक्टिविटी फीचर्स की बात की जाए,तो इसमें ड्यूल सिम और 5G सपोर्ट नेटवर्क के साथ आता है,साथ ही वाईफाई,ब्लुटूथ,जीपीएस,एनएफसी और फिंगर प्रिंट सेंसर,कंपास,gyro, और HTML 5 ब्राउजर जैसे फीचर्स के साथ यह फोन आता है।
Google Pixel Fold phone कीमत
Google Pixel Fold phone की कीमत के बारे में बात की जाए,तो इस फोन को कीमत लगभग 869.99 $ है साथ ही कुछ कीमत में भिन्नता हो सकती है।