Google Pixel Fodable 2 phone features and more: गुगल पिक्सल का फोडेबल 2 फोन के फीचर्स हुए लीक,जल्द लॉन्च होने की संभावना

Admin
4 Min Read
WhatsApp Group Join Now

Google Pixel Fodable 2 phone features and more: गूगल ने अपना एक और फोड़ेबल स्मार्टफोन को पेश करने की तैयारी में लगी ही है,जो गूगल पिक्सल फोडेबल 2 के नाम से जाना जाएगा, हालाकि अभी गूगल की तरफ से लांच के संबंध में कोई भी आधिकारिक घोषणा अभी सामने नही आई है,लेकिन लीक जानकारी के अनुसार यह कयास लगाए जा रहे है, की जल्द ही इस स्मार्टफोन को बाजार में पेश किया जाएगा,साथ ही एंड्रॉयड अथॉरिटी की साझा रिपोर्ट के अनुसार गूगल पिक्सल फोडेबल 2 के कुछ स्पेसिफिकेशन को साझा किया गया है,साथ ही काफी एडवांस फीचर्स के साथ बाजार में पेश किया जाएगा,साथ ही इस स्मार्टफोन में काफी बेहतरीन फीचर्स को भी जोड़ा गया है,और यह फोन लोगो को काफी पसंद भी आ सकता है।

Google Pixel Fodable 2 specification

गूगल पिक्सल फोडेबल 2 स्मार्टफोन में डिस्प्ले की बात की जाए,तो इसमें 7.6 इंच की 1840×2208 पिक्सल रेजुलेशन के साथ कवर डिस्प्ले का ऑप्शन मिल सकता है,साथ ही यह स्क्रीन फोडेबल ओलेड के ऑप्शन के साथ यह फोन नजर आ सकता है,साथ ही इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है,5.8 इंच की 1080×2092 रेजुलेशन के साथ फोल्ड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आयेगा,यह फोन पहले फिक्सेल फोडबेल फोन की तुलना में इसकी बॉडी को पतली बनाया गया है,जो काफी आकर्षक लुक देने में मदद करता है, साथ ही डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के कॉर्निंग गोरिला विक्टास नजर आ सकता है,साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 14 के प्लेटफॉम पर ऑपरेट हो सकता है।

Google Pixel Fodable 2 स्टोरेज फीचर्स

Google Pixel Fodable 2 स्मार्टफोन में स्टोरेज फीचर्स के बारे में बात की जाए,तो इस फोन में गूगल Tensor G2 का चिपसेट और ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है,साथ ही mail-G710 MP7 का जीपीयू देखने को मिल जाता है,साथ ही 16 जीबी रैम के साथ 256जीबी और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज और UFS 3.1 का स्टोरेज देखने को मिल सकता है।

Google Pixel Fodable 2 कैमरा फीचर्स

Google Pixel Fodable 2 स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी को दमदार तरीके के साथ पेश किया जा सकता है,साथ ही कैमरे की बात की जाए,तो ट्रिपल कैमरा के साथ ही इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है,साथ ही अभी कैमरे के बारे में कुछ खास जानकारी उपलब्ध नही हो सकी है,अगर इस फोन में पावर के बारे में बात की जाए तो 4800mAh की बैटरी मिल सकती है।

Google pixel foldable 2

 

स्मार्टफोन में ट्रांपेचर सेंसर जैसे सुविधा

गूगल पिक्सल के इस स्मार्टफोन में ट्रांपेचर सेंसर जैसे सुविधा को भी शामिल किया जा सकता है,साथ ही इसमें नैनो स्क्रीन कवर के साथ यह फोन लेश होगा,और इस फोन में अधिक प्रीमियम एल्यूमिनियम बिल्ड का भी उपयोग किया जा सकता है।

Pixel Fodable 2 की कीमत

Pixel Fodable 2 स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात की जाए तो अभी तक कीमत के बारे में कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है कीमत के बारे में स्पष्ट जानकारी फोन के लांच होने के समय स्पष्ट रूप से सामने आ सकेगी साथ ही यह फोन 2024 में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है साथ ही या किसी इवेंट के माध्यम से लांच किया जा सकता है।

Share This Article
By Admin
मैं 2023 से MP Samachar Today पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं, मैं Auto Tech न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *