Tech news in hindi, Vivo V31, Vivo V31 price, Vivo V31 becomes people’s first choice, 100W charger: अगर आप भी एक धांसू और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला 5G smartphone लेने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है. जी हां Vivo V31 लोगों की पहली पसंद बन चुका है. तो चलिए आपको बताते हैं Vivo V31 के जबरदस्त फीचर्स और कीमत के बारे में…
सबसे पहले जान लें Vivo V31 Pro 5G की स्पेफिकेशन
आपको बता दें कि Vivo V31 Pro 5G smartphone में आपको 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलने वाला है. इस डिस्प्ले में Vivo 5g smartphone 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा, जिसका डिस्प्ले 1 बिलीयन कलर को सपोर्ट करता हुआ नजर आएगा.
जानिए Vivo V31 Pro 5G की कैमरा क्वालिटी
Vivo V31 Pro 5G smartphone कीcamera quality की बात करें तो आपको अब ये कंपनी ने triple rear camera setupभी दिया जिसमें मुख्य 200 megapixel camera है। जिसमे आपको OIS फीचर भी दिए जायेगे। साथ ही आपको 3X ऑप्टिकल जूम भी किया जायेगा।
जानिए Vivo V31 Pro 5G की रैम और बैटरी पावर
अगर हम बात करें Vivo V31 Pro 5G स्मार्टफोन की बैटरी पावर की तो, इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है. यह बैटरी गैर-निकासी है और 100 वॉट फास्ट चार्जर के साथ चार्ज होती है. साथ ही इसमें यूएसबी Type-C पोर्ट है.
जानिए कितनी रहने वाली है Vivo V31 Pro 5G की कीमत
तो वहीं अगर हम बात करें Vivo V31 Pro 5G smartphone की कींमत के बारे में तो, इसकी रेंज ₹30,000 तक बताई जा रही. साथ ही इसमें आपको 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Awesome camera quality के मिलने वाला है.