Toyota Urban Cruiser Taisor: भारतीय बाजार में टोयटा ने टेजर कॉम्पैक्ट एक्सयूवी को लॉच किया है, टोयटा अर्बन क्रूज़र टैसर मारुति सुजुकी से काफी बेस्ट मॉडल माना जाता है,जिसमे टोयटा के इस कार में फोक्स की रिबेजिंग नजर आ जाती है,और इस कार में मारुति सुजुकी फॉक्स के काफी शानदार और बेहतरीन फीचर्स देखने को नजर आ जाता है,और भारत में लॉच हुई xuv में टोयटा Taisor सबसे छोटी एक्सयूवी के रूप में मानी जाती है,इस एक्सयूवी के भारतीय बाजार में 12 वरियेंट देखने को नजर आ जाते है,और इस एक्सयूवी के फीचर्स लोगो को काफी आकर्षित करते है,साथ ही यह लोगो को काफी पसंद भी आ सकते है।
Toyota एक्सटीरियर डिजाइन
Toyota Taisor में एक्सटीरियर के बारे में बात की जाए,तो इसमें ज्यादा बड़ी पैनल देखने को मिल जाती है,इसके फ्रंट के ग्रिल को कंपनी के द्वारा री डिजाइन किया गया है,Toyota Taisor में एलईडी DRLs लाइट ऑप्शन दिया गया है,साथ ही इस एक्सयूवी में 16 इंच के डायमंड कट का एलॉय व्हील देखने को नज़र आ जाता है।
Toyota Taisor एसयूवी फीचर्स
Toyota Taisor एक्सयूवी में 9 इंच का टच स्क्रीन इनफोर्मेंट सिस्टम,वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो,एपल कार प्ले,वायरलेस चार्जर,360° डिग्री कैमरा,स्मार्ट कनेक्टिविटी,6 एयरबैग,ESP और चाइल्ड सेफ्टी और अन्य फीचर्स के साथ यह एसयूवी देखने को नजर आ जाती है।
Toyota Taisor इंजन पावर
टोयटा अर्बन क्रूज़र टेजर एक्सयूवी में 4 सिलेंडर के साथ 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर का थ्री सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ यह एक्सयूवी का इंजन देखने को मिल जाता है,जो 90hp का पावर और 113 एनएम का टर्क जनरेट करने में यह सक्षम हो जाता है,और इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ यह एसयूवी देखने को नजर आ जाती है।
Toyota Taisor कीमत
टोयटा अर्बन क्रूज़र टेजर एक्सयूवी को 12 वरियेंट के साथ देखने को नजर आ जाता है,जो यह एसयूवी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.74 लाख रुपए से शुरू और 13.04 लाख रुपए तक इस एक्सयूवी की कीमत देखने को नजर आ जाती है।