Top 10 Motivational Speakers in India: जानिए कौन है भारत के 10 सबसे प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर

Admin
9 Min Read
WhatsApp Group Join Now

Top 10 Motivational Speaker: हर व्यक्ति के जीवन में हर समय उतार चढाव का दौरा चलता रहता है,चाहे छात्र जीवन में हो या की व्यापार में हो,किसी नौकरी में हो किसना हो या की फिर गृहस्थ जीवन में हर अन्य लोगो के जीवन में कभी न कभी किसी कार्य के कारण समस्या आती है,जो कार्य कुछ भी हो सकते है,नौकरी का छूट जाना,छात्र जीवन में किसी परीक्षा को पास न कर पाना या अन्य,तो ऐसे में लोग डिप्रेशन में आने लगते है ऐसे में मोटिवेट होने की जरूरत होती हैं, क्युकी मानव जीवन काफी चुनौती भरा होता है इसका मतलब यह नही होता है की सब कुछ से दूर हो जाया जाए बल्कि इसमें कैसे सामना किया जाया जाने टॉप 10 मोटिवेशनल स्पीकर्स के बारे में :

कौन होते है मोटिवेशनल स्पीकर्स

टॉप 10 मोटिवेशनल स्पीकर्स को जानने से पहले जाने कौन होते है मोटिवेशनल स्पीकर्स,इस शब्द का उपयोग उन लोगो के लिए किया जाता है जो अपने बातो के माध्यम से दूसरे व्यक्ति को प्रेरणा प्रदान करते है यह लोगो को मोटिवेट कर स्फृति प्रदान करते है।

जाने मोटिवेशनल स्पीकर्स का काम क्या होता है

मोटिवेशनल स्पीकर्स का काम यह होती है की अपने बातो के माध्यम से दूसरे व्यक्ति को नकारत्मक सोच को खत्म कर सके और अपनी प्रेरणा के माध्यम से दूसरे की समस्या से निजात दिलवा सके वह दूसरे व्यक्ति की उपलब्धिवो के मध्यम में बता कर मार्गदर्शन हासिल करवाने में मदद करते है।

दीपक चोपड़ा

दीपक चोपड़ा दिल्ली के रहने वाले है जिनका जन्म 22 अक्टूबर 1946 में हुआ था,इस समय भारत में ब्रिटिश सरकार के नियंत्रण के अधीन थी,दीपक चोपड़ा को पश्चिम में स्व सहायता विशेषज्ञ की चिकित्सी विशेषज्ञ प्राप्त थी साथ ही दीपक चोपड़ा आध्यात्मिक प्रशिक्षक होने के साथ-साथ एक मोटिवेशनल भी थे,जो व्यक्ति के मन और लोगो के स्वस्थ के बारे में बात किया करते थे साथ ही उन्होंने सेमिनार विचार और अपने पुस्तको के माध्यम से कई लोगो को प्रभावित भी किया है,दीपक 40 भाषाओ में 80 से अधिक पुस्तको के लेखक के रूप में है साथ ही दीपक की कई पुस्तक न्यूयार्क टाइम्स बेस्ट सेलर्स में सूचीबद्ध है साथ ही चिकित्सीय स्वस्थ और कल्याण में कई लेखक के रूप में है।

संदीप महेश्वरी

सदीप महेश्वरी लाखों ब्यक्तियो के जीवन में अपने भाषण के माध्यम से बदलाव लाने में सफल हुए है,दीपक चोपड़ा भारत के के सर्वश्रेष्ठ प्रवक्ताओं में से एक है,इसने भारत में मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में सबसे ज्यादा फॉलोअर है यह एक माध्य वर्गीय परिवार से है,यह प्रवक्ता के साथ सफल उद्यमी के रूप में भी जाने जाते है ,इनको फोटोग्राफी करवाना काफी पसंद होता है,यह युवाओं के साथ अपना अनुभव साझा करते है जिस वजह से युवाओं के बीच बीच लगी लोकप्रियता है,संदीप महेश्वरी अपने जीवन काल में काफी असफलता का सामना किए है।

विवेक बिद्रा

जो व्यक्ति अपने जीवन में काफी मेहनत करता है और कोशिश करना नहीं छोड़ता उसके जीवन के चाहे कितनी भी मुसीबत न और पर उस व्यक्ति को सफलता जरूर हासिल होती है,इसी को डॉक्टर विवेक विद्रा ने इसे साबित भी किया है,विवेक बिद्रा का जन्म राजधानी दिल्ली में 5 अप्रैल 1982 को हुआ था,डॉक्टर बिद्रा आज के प्रसिद्ध प्रवक्ता और बिजनेस कोच के प्रशिक्षकों में से एक है बिद्रा का प्रारंभिक जीवनकाल काफी संघर्ष सील रहा,2.5 वर्ष को उम्र में पिता का साया डॉक्टर बिद्रा के ऊपर के उठ गया, बिद्रा अपने भाषण और बिजनेस की वजह से अपने ट्रेनिंग के माध्यम से लाखो लोगो को प्रेरणा प्रदान की है।

Vivek Bindra

प्रिया कुमार

प्रिया कुमार भारत के अलावा पूरी दुनिया में मशहूर है यह भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला प्रवक्ता के रूप में जानी जाती है,यह एक प्रसिद्ध लेखिका और प्रवक्ता के रूप में है,इनको अब तक में कई किताब आ चुकी है,इन्होने 15 प्रेरणादायक किताबें लिखी है, प्रिया कुमार 14 अंतरराष्ट्रीय और तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी है, 24 वर्ष की उम्र में वर्ष 1998 में सबसे कम उम्र में प्रिया कुमार मोटिवेशनल स्पीकर बनी है,इनका बोलने का अंदाज कई लोगो का दिल जीत लेता है, प्रिया कुमार के गुरु के रूप में डॉक्टर निरंजन पटेल शुरुआती करियर में साथ दे चुके हैं, इनका यूट्यूब में प्रिया कुमार के नाम से चैनल भी है।

शिव खेड़ा

10 मोटिवेशनल स्पीकर्स का जिक्र करने पर शिव खेड़ा का नाम लिए बिना चर्चा अधूरा है, इन्होंने अपने जीवन में भारी असफलताओं का सामना कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने अब अपने जीवन में बड़े मुकाम में सफ़लता हासिल करने में सफल हुए है, इन्होंने अपनी प्रेरणादायक पुस्तक लिखी जिसमें लाखों लोगों को के माध्यम उसे पुस्तक के माध्यम से विचार साझा किया है, शिव खेड़ा अमेरिकन क्वालिफाइड लर्निंग सिस्टम कंपनी नामक कंपनी की स्थापना कर चुके हैं, उनकी कंपनी की कई शाखाएं फैली हुई है, शिव खेड़ा दुनिया में सबसे प्रभाव शाली प्रवक्ताओं के रूप में जाने जाते है।

उज्ज्वल पाटनी

उज्जवल पाटनी अंतरराष्ट्रीय लेखक और प्रवक्ता के रूप में जाने जाते हैं, इनका ज्यादातर भाषण व्यवसाय और जीवन पर आधारित होता है, इन्होंने कई पुस्तक भी लिखी और कई पुरस्कारों इन्हें सम्मानित भी किया गया, यह अपने कार्यक्रम के माध्यम से लाखों लोगों को प्रेरणा देते है, उनकी लगभग 12 भाषाओं में पुस्तक उपलब्ध है यह एक अंतरराष्ट्रीय लेखक है, यह भारत में बहुत लोकप्रियता के लिए जाने जाते हैं, यह भारत में प्रवक्ताओं में प्रेरक से एक है, इनका यूट्यूब में भी चैनल है जो वीडियो शेयर करते रहते हैं।

टीएस मदान

टीएस मदान बहुत ही अनुभवी लोकगीत प्रवक्ताओं में से एक है, यह प्रवक्ता होने के साथ-साथ ही सेल्स कोच भी है, इनको प्रवक्ता का 40 वर्ष से अधिक का अनुभव है, इनका मुख्य उद्देश्य है कि व्यक्तियों को व्यक्तिगत और व्यावसायिक रूप से विकसित करने का लक्ष्य है,इनका भाषण मानवी संबंध ,आत्मनिर्भर ,कौशल जीवन और व्यवहार ,तनाव पर आधारित होता है, और यह सकारात्मक सोच पर ज्यादा बल देते हैं, लाखों लोग इनको सुनना पसंद करते हैं, यह अपने यूट्यूब चैनल में अक्सर कोई ना कोई वीडियो अपलोड करते ही रहते हैं, इनका यूट्यूब चैनल में लगभग 1500 से अधिक वीडियो मोटिवेशनल पर आधारित वीडियो अपलोड है।

सोनू शर्मा

सोनू शर्मा लाखों लोगों को मोटिवेशनल स्पीकर्स के रूप में जाने वाले व्यक्ति हैं, यह भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, यह एक सफल नेटवर्क मार्केटिंग,बिजनेस, काउंसलर, कॉर्पोरेट टीचर और लेखक के रूप में जाने जाते हैं, डायनेमिक इंडिया ग्रुप के सोनू शर्मा संस्थापक भी हैं, सोनू शर्मा अपनी शुरुआती जीवन में काफी आर्थिक समस्याओं का सामना कर चुके हैं, लेकिन आज आपने काबिलियत और मेहनत के दाम में उन्होंने काफी बड़ा मुकाम हासिल करने में सफल हुए हैं, साथी सोनू शर्मा ने कई किताबें भी लिखी और यूट्यूब चैनल में कोई ना कोई वीडियो अपलोड करते हैं जिससे लाखों लोगों को प्रेरणा प्रदान होती है।

योगेश छाबरिया

योगेश छाबरिया की भारत के साथ-साथ विदेश में भी लोकप्रियता है, भारत में कई मोटिवेशनल स्पीकर्स के रूप में जाने जाते हैं लेकिन योगेश छाबरिया भारत में टॉप मोटिवेशनल की लिस्ट में फर्स्ट की रैंक में है, यह प्रवक्ता होने के साथ-साथ एक सफल उद्यमी के रूप में भी जाने जाते हैं, द हैपियर वे के संस्थापक भी योगेश छाबरिया है, यह अपने यूट्यूब के माध्यम से लोगों को प्रेरणा और मार्गदर्शन के लिए वीडियो अपलोड करते रहते हैं।

सिमरजीत सिंह

सिमरजीत सिंह भारत में सफल मोटिवेशनल के लिस्ट में रूप में शामिल है, साथ इनका अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में भी जाना जाता है,सिमरजीत सिंह भारत के अलावा अन्य देशों में भी जाने जाते हैं इनका यूट्यूब चैनल है जिसमें लोगों को प्रेरणा और मार्गदर्शन के लिए वीडियो अपलोड कर प्रेरणा प्रदान करते रहते है।

Share This Article
By Admin
मैं 2023 से MP Samachar Today पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं, मैं Auto Tech न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *