TATA Blackbird upcoming: भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स ने एक्सयूवी सेगमेंट के साथ न्यू कार लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है,इस कार को एसयूवी सेगमेंट के साथ लॉन्च की जाएगी,साथ ही यह कार हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के टक्कर देने के लिए बाजार में उतारी जाएगी,यह कार टाटा ब्लैकबर्ड्स SUV के नाम से जानी जाएगी,टाटा इस अपकमिंग कार में शानदार और कई अच्छे फीचर्स के साथ देखने को मिल सकती है,साथ ही यह एसयूवी कार ग्लोबल सेफ्टी रेटिंग के साथ अच्छे स्टार हासिल करने में कामयाब हो सकती है।
TATA Blackbird SUV कार की स्पेसिफिकेशन
टाटा ब्लैकबर्ड एसयूवी कार की डिजाइन के बारे में बात करे तो इस एसयूवी कार की लंबाई 4.2 मीटर हो सकती है,यह पहली एएमपी प्रोडक्ट होगी,जिसकी लंबाई 4000 एएमपी से ज्यादा की नही हो सकेगी,जिससे इस आईसीई इंजन वाली एसयूवी में काम से काम जीएसटी का भुगतान करना होगा,इस एसयूवी कार में आकर्षक वांफर के साथ शानदार डीआरएल देखने को मिल सकते है।
TATA Blackbird SUV कार की इंटीरियर
इस एसयूवी इंटीरियर की बात करे तो इसमें उम्मीद है की इसमें फ्री स्टैंडिंग टच स्क्रीन के साथ मिल सकती है,जो यह कार के बीच में सेट किया जा सकता है,साथ ही इसमें टू स्पोक स्टेयरिंग व्हील मिल सकता है,साथ ही इस एसयूवी में सनरूफ भी हो सकता है,साथ ही 10 इंच की इनफोर्टमेंट सिस्टम और कार प्ले के साथ एड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट के साथ आ सकती है।
TATA Blackbird SUV कार के इंजन के बारे में
टाटा ब्लैकबर्ड एसयूवी कार में इंजन को बात करे तो इसमें उम्मीद है,की इस कार में 1.2 लीटर की रेवो टर्क टर्बो पेट्रोल 1199 सीसी की थ्री सिलेंडर इंजन के साथ आ सकती है,साथ ही जो यह एसयूवी कार 130 बीएचपी की पावर और 178 एनएम का टर्क पावर जनरेट करने में सक्षम हो सकता है,साथ ही इसमें दूसरा इंजन ऑप्शन भी मिल सकता है,जो 1.5 लीटर फोर सिलेंडर टर्बोचाइल्ड डीजल 1497 सीसी इंजन के साथ आ सकता है,जो 118 बीएचपी पावर और 270 एनएम की टर्क पावर जनरेट करने में सक्षम हो सकता है,साथ ही इस एसयूवी कार में 6 स्पीड मैनुअल टर्क कनवर्टर इंजन के साथ मिल सकती है,साथ ही इसमें bs6 मॉडल इंजन के साथ मिल सकता है साथ ही बीएस 6 मॉडल में साथ डीजल इंजन में गियरबॉक्स की बात करे तो इसमें 6 स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक के ऑप्शन के साथ आ सकती है।
TATA Blackbird SUV कार की अन्य खूबियों के बारे में
TATA Blackbird SUV कार में अन्य अधिक खूबियों के बात करे तो इस एसयूवी कार में वाईफाई, वायरलेस चार्जर सपोर्ट मिल सकता है,साथ ही इस एसयूवी में ऑटो मैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल,सनरूफ,रियर व्यू कैमर के साथ कुल्ड ग्लाव बॉक्स जैसे फीचर्स के साथ यह एसयूवी कार आ सकती है,इस एसयूवी में 5 व्यक्ति की सीट कैपिसिटी के साथ 5 डोर इस एसयूवी में मिल सकते है,फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक और पावर स्टीयरिंग इलेट्रॉनिक के ऑप्शन के साथ मिल सकते है।
TATA Blackbird SUV कार माइलेज
TATA Blackbird SUV कार में संभावना है की पेट्रोल 1199 सीसी इंजन वाले सेगमेंट एसयूवी कार में 17.4 लीटर/km साथ यह कार आ सकती है,इस एसयूवी कार में स्टार्ट/स्टॉप बटन,रियर पार्किंग सेंसर,डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,एप्पल कार प्ले जैसे फीचर्स मिल सकते है।
TATA Blackbird SUV कार में सुरक्षा विशेषता
TATA Blackbird SUV कार में सुरक्षा की दृष्टिकोण के साथ 6 एयरबैग, एबीएस,ISOFIX सीट माउंट,मल्टी टक्कर ब्रेक,सीट बेल्ट चेतवानी,स्पीड सेंसर डोर लॉक जैसे सुरक्षा फीचर्स दिए जा सकते है।