T20 World Cup 2024, USA Player Nitish Kumar: कौन है पाकिस्तान की दुर्गत‍ि करने वाले Nitish Kumar, चौका जड़कर मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा द‍िया…

Ajay Sharma
4 Min Read
T20 World Cup 2024, Crickest News, USA Player Nitish Kumar, T20 World Cup 2024, USA vs Pakistan
WhatsApp Group Join Now

T20 World Cup 2024, Cricket News, USA Player Nitish Kumar, T20 World Cup 2024, USA vs Pakistan: मैच तो आपने बहुत देखें होंगे लेकिन ऐसा क्रिकेट मैच शायद ही आपने देखा होगा. जी हां हम बात कर रहे है बीते 6 जून को हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 world Cup) के बारे में, जो अमेरिका यानी USA और पाकिस्तान के बीच हुआ. दरअसल इस मैच में एक ख‍िलाड़ी खूब सुर्ख‍ियों में रहा, जिसका नाम है नीतीश कुमार. आपको बता दें कि नीतीश ने 14 गेंदों पर 14 रन बनाए और पाकिस्तान को हार का मंह देखना पड़ा. नीतीश ने मैच की आख‍िरी गेंद पर चौका जड़कर मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा द‍िया.

Read Also:- 1 Rupees Old Note Sell: करोड़पति बना देगा ₹1 रुपए का नोट, फटाफट जानें?

 

सुर्खियों में बने नीतीश कुमार

T20 World Cup 2024, Crickest News, USA Player Nitish Kumar, T20 World Cup 2024, USA vs Pakistan
T20 World Cup 2024, Crickest News, USA Player Nitish Kumar, T20 World Cup 2024, USA vs Pakistan

आपको बता दें कि इससे पहले भारत में लोकसभा चुनाव के बाद JDU नेता नीतीश कुमार चर्चा में हैं. तो वहीं अब अमेरिका में भी नीतीश कुमार ने अपने प्रदर्शन से डंका बजा दिया. बता दें कि इस शानदार मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 159/7 का स्कोर बनाया. तो वहीं USA की टीम भी 159/3 का स्कोर ही बना सकी.

  • वहीं टीम की ओर कप्तान मोनांक पटेल ने सर्वाध‍िक 50 रन बनाए,
  • एड्र‍ियस गौस ने 35 रन, तो आरोन जोन्स (36 नाबाद),
  • नीतीश कुमार (14 नाबाद) आखिर तक ट‍िके रहे.

Read Also:- Post Office Scheme: शादीशुदा जोड़े को मिल रहे 27,000 रुपए, जानिए डिटेल्स

 

आख‍िरी गेंद पर चौका जड़कर खेल बदल दिया

आपको बता दें कि अमेरिका की टी20 टीम में खेल रहे नीतीश कुमार ने 14 गेंदों पर 14 रन 1 चौके और 100 के स्ट्राइक रेट से बनाए. नीतीश ने आख‍िरी गेंद पर चौका जड़कर अमेरिकी टीम को बराबरी करवाई. दरअसल अगर नीतीश ने चौका नहीं जड़ते, तो पाकिस्तान टीम ये मैच जीत जाती.

Read Also:- Jio का 5G Smartphone मचाएगा धमाल, 30 मिनट में फुल चार्ज, कीमत भी कम

 

कौन हैं Nitish Kumar?

USA Player Nitish Kumar का जन्म 21 मई, 1994 को अमेरिका में स्कारबोरो ओंटारियो में हुआ था. बता दें कि 30 साल के नीतीश ऑलराउंडर हैं, नीतीश ने 2010 अंडर-19 वर्ल्ड कप क्वाल‍िफायर में कनाडा के 8 मैचों में से एक को छोड़कर सभी में खेले.

  • अगस्त साल 2009 में केन्या के खिलाफ ICC इंटरकॉन्टिनेंटल कप में खेलते हुए कनाडा के लिए फर्स्ट क्लास मैच में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी.
  • फरवरी साल 2010 में 15 साल 273 दिन की उम्र में दूसरे सबसे कम उम्र के वनडे खिलाड़ी बन गए.
  • नीतीश कुमार कनाडा से यूएसए चले गए, उन्हें साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप की टीम में चुना गया.
  • नीतीश कुमार ने साल 2010 से 2019 के बीच कनाडा के लिए कुल 34 मैच खेले, इनमें 16 वनडे और 18 टी20 मैच शामिल हैं.
  • तो वहीं अमेरिकी टीम की ओर से 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.
  • साल 2011 में नीतीश कुमार ने भारत में आयोज‍ित ODI वर्ल्ड कप में कनाडा का प्रत‍िन‍िध‍ित्व क‍िया था.
  • नीतीश कुमार के आंकड़े
  • 16 वनडे, 217 रन, 2 विकेट
  • 24 टी20, 532 रन, 7 विकेट
Share This Article
Hello Reader, My Self Ajay Sharma. I am have more than 3 Year's Working experience in the Automobile, Tech Related Content. I Have Join the MP Samachar Today in 2024.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *