SRN vs MI IPL 2024: हाई रन स्कोर में ट्रेविश, अभिषेक और हेनरिश ने बल्लेबाजी में जमकर बरपाया कहर,मुंबई टीम को 13 रन से हैदराबाद टीम ने हराया

Admin
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

SRN vs MI IPL 2024: राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइज हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 का 8वे लीग मुकाबला 27 मार्च को 07:30 से खेला गया,जिसमे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला चुना,और निर्धारित 20 ओवर के खेल में 277 रन की पारी खेली और मुंबई इंडियंस टीम को जीत के लिए 278 रन का लक्ष्य दिया,जिसमे मुंबई इंडियंस टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में महज 246 रन ही हासिल कर सकी,और मुंबई इंडियंस टीम को 13 रन के साथ हार का सामना करना पड़ा, आईपीएल 2024 में सनराइज हैदराबाद टीम का हैजेस्ट रन स्कोर के बाद भी मुंबई इंडियंस टीम ने काफी टक्कर दिया,साथ ही मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से आईपीएल में यह सर्वाधिक रन स्कोर भी माना जाता है, आईपीएल 2024 में इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी ध्वस्त हुआ है।

मुम्बई इंडियन टीम का प्रदर्शन

 

आईपीएल 2024 के सनराइज हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के साथ हुए मुक़ाबले में 278 रन जीत के लक्ष्य के बाद मुंबई इंडियंस टीम का शुरूआती काफी जबरदस्त नजर आई है,जिसमे मुंबई इंडियंस टीम की ईशान किशन के रूप में चौथे ओवर में टीम को पहला झटका लगा है,34 रन के स्कोर में ईशान किशन आउट हुए,वही 26 रन का स्कोर रोहित शर्मा ने 12 गेदो में हासिल किया,तो वही नमन ने 30 रन का स्कोर 14 गेदो हासिल करने में सफल हुए,वही तिलक वर्मा का काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला और तिलक के वजह से जीत की आश भी लगी रही,तिलक वर्मा ने 34 गेदो में 64 रन की पारी खेली,कप्तान हार्दिक पंड्या 20 गेद में 24 रन और टिम डेविड 22 गेदो में 42 रन की पारी खेलने में सफल हुए और रोमारियो सेफार्ड ने 15 रन की पारी खेली।

SRH vs MI

सनराइज हैदराबाद टीम का प्रदर्शन

 

सनराइज हैदराबाद टीम ने पहले बल्लेबाजी में ट्रेविश हेड , अभिषेक शर्मा और एडेन मार्करान की जबरदस्त तूफानी बल्लेबाजी के साथ अर्धशतकीय पारी के साथ आईपीएल में हाइजेस स्कोर बनने में सफल हुए है,यह यह इतिहास का पहला मौका भी बना दिया गया है,20 ओवर में 3 विकेट के नुक्सान के बाद टीम का 277 रन का स्कोर बना है,जिसमे ट्रेबिश हेड ने महज 18 गेदो में अर्ध शतकीय पारी खेली,वही अभिषेक शर्मा ने 23 गेदो में 63 रन की धमेकदार अर्द्ध शतकीय पारी खेली,और हेनरिश क्लेसन ने 34 गेदो में 80 रन की पारी खेलने ने सफल हुए है।

Share This Article
By Admin
मैं 2023 से MP Samachar Today पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं, मैं Auto Tech न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *