PM Kisan Yojana17th Kist: आ गई PM किसान योजना की 17वी क़िस्त, फटाफट देखें

Ajay Sharma
3 Min Read
Sarkari Yojana, Kisan Samman Nidhi Yojana, PM Kisan Yojana17th KistSarkari Yojana, Kisan Samman Nidhi Yojana, PM Kisan Yojana17th Kist
WhatsApp Group Join Now

Sarkari Yojana, Kisan Samman Nidhi Yojana, PM Kisan Yojana17th Kist: केंद्र की मोदी सरकार के किसानों की आय बढ़ाने के लिए जो किसान सम्मान निधी योजना शुरु थी उसकी 17 वीं किस्त को लेकर बड़ी खबर आ रही है. आपको बता दें कि PM किसान योजना के माध्यम से पात्र किसानों को सालाना ₹6000 की वित्तीय सहायता बैंक खातों के माध्यम से प्रदान की जाती है. दरअसल ये योजना भारत सरकार द्वारा साल 2019 से निरंतर चली आ रही है. इसमें पीएम किसान योजना की अब तक 16 किश्तें किसानो को उपलव्ध करवाई जा चुकी है.

Read Also:- Free Silai Machine Yojana 2024: फटाफट फ्री में करें रजिस्ट्रेशन

 

PM Kisan 17th Kist को लेकर बड़ी अपडेट

Sarkari Yojana, Kisan Samman Nidhi Yojana, PM Kisan Yojana17th Kist
Sarkari Yojana, Kisan Samman Nidhi Yojana, PM Kisan Yojana17th Kist.

 

आपको बता दें कि PM किसान योजना की 17वीं किस्त जल्द ही किसानों के खाते में आने वाली है. दऱअसल PM किसान योजना की किश्तें लगभग हर 4 से 5 माह के भीतर जारी की जाती है और 16वीं क़िस्त फरवरी माह के अंत में जारी की गई थी. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है PM किसान योजना की 17वी क़िस्त सभी लाभार्थी किसानो को आने वाले माह में प्राप्त हो सकेगी.

Read Also:-Ratan Tata give 60k Discount on all New Tata Tiago 2024, 28 Kmpl Mileage

 

क्या है Kisan Samman Nidhi Yojana?

आपको बता दें कि PM किसान योजना, किसानों की आय बढ़ाने के लिए शुरु की गई थी. इसके तहत देश के पात्र किसान को सालाना ₹6000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. ये सहायता 3 किस्तों के माध्यम से प्रदान की जाती है, जो प्रत्येक किस्त लगभग चार माह के अंतराल पर उपलब्ध कराई जाती है.

Read Also:- Hyundai Verna 1.6 SX Only in Rs. 3 Lakh, 22 Kmpl mileage

ऐसे चेक करें PM Kisan Yojana की 17वी क़िस्त

  • PM Kisan Yojana की 17वी क़िस्त चेक करने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं.
  • अब आपके सामने मुख्य पृष्ठ खुलेगा जिसमे आप स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा.
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर या फिर कैप्चा कोड को दर्ज करें.
  • अब गेट OTP के आप्सन पर क्लिक करें और OTP दर्ज करे.
  • अब आपको PM Kisan yojana की आगामी किस्त का स्टेट्स दिखेगा.
Share This Article
Hello Reader, My Self Ajay Sharma. I am have more than 3 Year's Working experience in the Automobile, Tech Related Content. I Have Join the MP Samachar Today in 2024.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *