RR vs DC IPL 2024: राजस्थान टीम ने हासिल की दूसरी जीत, रियान पराग ने जबरदस्त प्रदर्शन के साथ जमकर बरसाए चौके छक्के

Admin
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

RR vs DC IPL 2024: आईपीएल 2024 के 17वे लीग के 9वे मैच में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल की टीम जयपुर के मानसिंह स्टेडियम में दोनो टीम के बीच कल 28 मार्च को 07:30 बजे से मुकाबले खेला गया जिसमे , राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल करते हुए,दिल्ली कैपिटल टीम को बड़ी मात दी है,राजस्थान रॉयल्स टीम की यह दूसरी जीत है, राजस्थान की टीम ने दिल्ली कैपिटल टीम से 12 रनों से जीत हासिल की है,साथ ही राजस्थान की टीम ने पहले तीस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला चुना उसके बाद राजस्थान की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी जिसमे टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुक्सान पर 185 रन हासिल किए, वही दिल्ली कैपिटल टीम को जीत के लिए 186 रन का लक्ष्य दिया जिसमे दिल्ली कैपिटल टीम ने लक्ष्य पीछे करने मैदान में उतरी जिसमे दिल्ली कैपिटल की टीम 20 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर महज 173 रन ही हासिल कर पाई जिसमे दिल्ली कैपिटल टीम की 12 रन से हार का सामना करना पड़ा।

राजस्थान टीम का प्रदर्शन

 

राजस्थान टीम का नेतृत्व संजू के हाथो सौंपी गई थी,जिसमे राजस्थान की टीम की तरफ से पहले ओपनर के रूप में यशस्वी जैसवाल और जोश वाटलर की जोड़ी मैदान में उतरी जिसमे यशस्वी ने 7 गेदो में 5 रन ही हासिल कर सके जिसमे टीम को बड़ा झटका लगा उसके बाद जोश वाटलर 16 गेदो में 11 रन ही हासिल कर सके,संजू सैमसन कप्तान 14 गेदो में 15 रन की पारी खेली रियान पराग का राजस्थान टीम की तरफ से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला,रियान ने 45 गेदो में 84 रन की पारी खेली जिसमे 7 चौके और 6 छक्के जड़े और नॉन खेल खत्म होने तक नॉन आउट खेलते रहे,रविंद्र चंद्र आस्विन 19 गेदो में 29 रन और ध्रुव जुरेल ने 12 गेंद में 20 रन की पारी खेली और हेमीमेर ने 7 गेद में 14 रन की पारी खेल में सफल हुए है।

RR vs DC

दिल्ली कैपिटल टीम की तरफ से सबसे विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी

 

दिल्ली कैपिटल टीम की तरफ से पहला विकेट मुकेश कुमार ने यशस्वी जैसवाल को बोल्ड करके टीम की पहली सफलता हासिल करवाई,और कुलदीप यादव,अक्षर पटेल, एनरीच नार्टो,खलील अहमद,और कुलदीप यादव 1-1 विकेट हासिल करने में सफल हुए है।

Share This Article
By Admin
मैं 2023 से MP Samachar Today पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं, मैं Auto Tech न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *