RR vs DC Aaj Ka Match Kaun Jitegaa: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल भिड़ेंगे आज जानिए कौन जीतेगा, कप्तान ऋषभ पंत से फैंस को उम्मीदें

Admin
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

RR vs DC Aaj Ka Match Kaun Jitegaa: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल टीम आज आईपीएल 2024 के 17 लीग के 9वे खेल के लिए यह दोनो टीम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनो टीम आज 28 मार्च की शाम 07: बजे दोनो टीम आमने सामने होगी,पंजाब किंग्स के साथ दिल्ली कैपिटल टीम की पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा था,और वही राजस्थान पहले मुकाबले जीत हासिल करने में सफल हुई है,24 मार्च को लखनऊ और जयपुर के बीच हुए मुकाबले में दोनो टीम आमने सामने हुई थी,वही राजस्थान टीम अपनी जीत हासिल करने के काफी मेहनत करने में लय को बरकार रखा है।

दिल्ली के बीच मुकाबले में राजस्थान की टीम मजबूत

 

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक में 27 मुकाबले में आमने सामने भिड़ंत हो चुकी है,जिसमें दिल्ली की टीम 13 मुकाबले का अपने नाम करने में सफल हुई तो वही राजस्थान की टीम ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल कर चुकी है,राजस्थान और दिल्ली टीम के बीच हुए मुकाबले में अभी तक में राजस्थान टीम का हैजेस्ट स्कोर 207 पर रहा है,और वही दिल्ली कैपिटल टीम का हैजेस्ट स्कोर 222 रन तक देखने को मिला है।

RR vs DC

राजस्थान टीम की जिम्मेदारी किसके पास

 

राजस्थान और दिल्ली कैपिटल टीम के बीच आज आईपीएल 2024 के मुकबले में टीम का नेतृत्व संजू सैमसन में जाती होगी,राजस्थान टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संजू सैमसन को सौंपी गई है,और वही दिल्ली कैपिटल के तरह से टीम का नेतृत्व ऋषभ पंत को सौंपा गया है,दिल्ली कैपिटल टीम की तरफ से ऋषभ पंत कप्तानी की जिम्मेदारी को संभलेगे,

राजस्थान और दिल्ली टीम के मुकाबले में जीत किसकी?

 

राजस्थान और दिल्ली कैपिटल के बीच के मुकाबले में जीत किस टीम की हो सकती है,तो राजस्थान टीम के पास ऑलराउंड खिलड़ी देखने को मिल जाते है,साथ ही अगर दिल्ली कैपिटल टीम के गेदवाजी की तुलना में देखना जाए तो राजस्थान की टीम में गेदवाजी की यूनिट दिल्ली टीम की अपेक्षा में अधिक है,इस मुकाबले में संभवतः राजस्थान की टीम की जीत हासिल हो सकती है?

Share This Article
By Admin
मैं 2023 से MP Samachar Today पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं, मैं Auto Tech न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *