Royal Enfield Classic 650: रॉयल एनफील्ड लगातार कुछ समय से अपने बाइक को ग्राहकों के बीच कुछ न कुछ नया करके पेश कर रही है, अब रॉयल एनफील्ड की तरफ से तीसरी बार 650 सीसी मोटरसाइकिल सुपर मीटियार 650 लॉन्च की है, जो की यह बाइक काफी शानदार लुक और पावर फीचर्स के साथ लोगो के बीच पेश किया जा रहा है,जो लोगो का काफी दिल जीत रही है,इसी के साथ आने वाले समय में कम्पनी 650 सीसी सेगमेंट में साथ कई और अन्य बाइक लोगो के बीच उतर सकती है, इसमें टॉप सेलिंग मोटरसाइकिल क्लासिक 350 को और ज्यादा पावर फुल वर्जन क्लासिक 650 हो सकती है,अभी लोगो के बीच रॉयल एनफील्ड की 650 सीसी सेगमेंट के साथ 650 इंटरसेप्टर,650 सुपर मेटियर जैसे बीच लॉन्च हो चुकी है,लेकिन अगर क्लासिक 650 आती है,तो काफी जबर्तदस्त फीचर्स और लुक के साथ देखने को मिल सकती है,साथ ही यह बाइक को 2025 के साल के अंत तक देखने की उम्मीद है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को इस साल में कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पोट में देखा गया है,रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ देखने को मिल सकती है साथ ही इस बाइक में 649 ट्विन का मोटर आ सकता है,जो 47 बीएचपी की पावर और 52 एनएम का टर्क जनरेट करने में सक्षम ही सकेगी,साथ ही इस बाइक में ज्यादातर डिजाइन और एलिमेंट 350 मॉडल के जैसे ही देखने को मिल सकते है,और बाइक में रेट्रो स्टाइल सर्कुलर हैडलैंप, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक,ब्रांड चेस्टेड राइडिंग अग्रोनामिक्स,और साथ ही राउंड टेल लैंप जैसे सुविधा देखने को मिल सकते है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 फीचर्स
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,साथ ही एक कलर में टीएफटी डिस्प्ले,टू ट्रिप मीटर, नेगीवेशन डिस्प्ले और साथ ही क्लासिक 350 के जैसे स्विचगियर देखने को मिल सकतें है,साथ ही न्यू आरआई कुजर यूएसडी फॉक्स अपफ्रंट और साथ रियर में ट्विन शॉक स्टैंडर्ड ड्यूल चैनल और ABS के साथ दोनो रियर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक जैसी सुविधा देखने को मिल सकती है,साथ ही इस बाइक में ड्यूल सिलेंडर के साथ देखने में मिल सकती है,यह बाइक पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी,साथ ही बाइक BS6 एमिशन नोराम्स के साथ लॉन्च की जा सकती है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 बाइक में इलिट्रॉनिक स्टार्ट ऑप्शन मिल सकता है,साथ ही पिलियन फूटरेस्ट, पिलियन ग्रेबरेल,इंजन किल स्विच,फ्यूल गेज जैसे फीचर्स के साथ यह बाइक लोगो के बीच देखी जा सकती है,साथ ही इसमें ट्विन इंजेक्टर,साथ ही एयर + ऑयल कूल्ड के ऑप्शन के साथ देखने को मिल सकती है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 लॉन्च
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 फीचर्स को अभी कम्पनी के तरफ से लांच के लिए अभी कोई ऑफिशल एलाउंस नही किया गया है,लेकिन यह बाइक संभवतः 2025 के साल के अंत तक देखने को मिल सकती है,क्लासिक 350 के सफलता के कारण 650 को लॉन्च करके के लिए भारतीय बाजार में तैयारी शुरू है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 कीमत
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की अनुमानित कीमत लगभग शो रूम प्राइस 2,60,000 लॉन्च रुपए हो सकती है,लेकिन इस बाइक की कीमत के बारे में स्पष्ट लॉन्च के समय ही हो सकेगा