Renault Kwid Car: Renault ऑटोमोबाइल सेक्टर में कार निर्माता कम्पनी के रूप में जानी जाती है,जो की Renault फोर व्हीलर निर्माता कम्पनी ने कम बजट के साथ Renault 2024 को पेश किया है, जो यह काफी शानदार और फीचर्स और बेहतरीन परफॉमेंस के साथ यह कार देखने को मार्केट में नजर आ सकेगी।
Renault Kwid Car 2024 फीचर्स
Renault Kwid Car 2024 के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस कार में काफी अच्छे खासे फीचर्स नजर आ जाते है,जो इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,पावर स्टीयरिंग फ्रंट पावर विंडो,एयर कंडीशनर,ड्राइवर और पैसेंजर साइड एयर बैग,व्हील कवर्स,मल्टी स्ट्यूरिंग फंक्शन और अन्य फीचर्स के साथ Renault की यह कार देखने को नजर आ सकेगी।
Renault Kwid Car 2024 इंजन पॉवर
Renault Kwid Car 2024 के इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस कार के काफी तगड़ा इंजन देखने को नज़र आ सकता है,जो इस कार में 999 सीसी का ट्रिपल सिलेंडर इंजन देखने को नजर आ जाता है,जो 67.06 बीएचपी की पावर और 91एनएम तक का टर्क जनरेट करने में यह कार का इंजन सक्षम हो जाता है।
Renault Kwid Car 2024 माइलेज
Renault Kwid Car 2024 के माइलेज के बारे में बात की जाए तो इस कार के काफी बेहतरीन माइलेज देखने को नजर आ सकता है,जो इस कार में 16 से 22.3kmpL तक का माइलेज देखने को नज़र आ सकता है।
Renault Kwid Car 2024 कीमत
Renault Kwid Car 2024 के कीमत के बारे में बात की जाए तो रेनॉल्ट कार के मार्केट में काफी वरियेंट देखने को नजर आ जाते है,जो इस कार की मार्केट में कीमत 4.70 लाख रुपए से शुरू हो जाती है।