Post office sceam: भारतीय डाक घर में आरडी निवेश योजना काफी लोकप्रिय निवेश योजना के रूप में मानी जाती है,जिसमे इस योजना के तहत व्यक्ति की नियमित अंतराल पर निर्धारित राशि का निवेश करना होगा हैं,जो इस राशि को निर्धारित राशि पर ब्याज की राशि संचित होती है।
आरडी योजना के बारे में
आरडी योजना पोस्ट ऑफिस की यह एक बचत योजना होती है, जो पोस्ट ऑफिस द्वारा प्रस्तवित होती है,यह राशि भविष्य में बचत के रूप में संचित की जाती है,जिससे व्यक्ति हर माह राशि का निवेश करते है,जिसमे समय के साथ निवेशक की अवधि के समय में योग्यता के साथ पूरा निवेश राशि मिलती है।
आरडी योजना की मुख्य विशेषता
इस योजना के तहत 100 रुपए से भी जमा खाता को खोला जाता है,जिसमे इस योजना में कोई राशि जमा की सीमा निर्धारित नहीं की गई है,यह 5 वर्ष के अवधि के लिए राशि की जमा की जा सकती है,जिसमे योजना में 5.8% प्रतिवर्ष की के दर से गणना की जाती है इस योजना के तहत आयकर अधिनियम के धारा 80C के तहत अधिकतम 1,50,000 रुपए तक की छूट मिल जाती है।
यह योजना भारत सरकार द्वारा संचालित की जाती है,यह पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में निवेश करने पर निवेशक की राशि काफी सुरक्षित मानी जाती है।