Mahindra XUV 400 launch date and more: शानदार लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ महिंद्रा एक्सयूवी 400 की जल्द हो रही धमाकेदार एंट्री:

Admin
5 Min Read
WhatsApp Group Join Now

Mahindra XUV 400 launch: साल के शुरुआत के साथ ही देश की सबसे प्रमुख वाहन निर्माता कम्पनी महिंद्र ने अपने फोर व्हीलर वाहनों को लेकर पोर्टफोलियो के लेकर अपडेट करना शुरू कर दिया है, महिंद्रा कम्पनी अपनी बेहद मशहूर इलेक्ट्रॉनिक एसयूवी महिन्द्रा कार एक्सयूवी 400 को नए लुक के साथ लोगो के बीच बाजार में लांच किया है,कम्पनी ने इस एसयूवी में कई बड़े बदलाव के साथ बाजार में उतारा है,जो की पहले की मॉडल की अपेक्षा में ज्यादा बेहतर लुक और डिजाइन दिया गया है,साथ ही इसे बेहतरीन लुक के साथ साथ ही दमदार बैटरी पैक लेश एक्सयूवी के रूप में लॉन्च किया गया है,जो की यह एसयूवी लोगो को काफी पसंद आ सकती है।

जाने नई महिंद्रा एक्सयूवी 400 EV के बारे में

महिंद्रा की एक्सयूवी 400 मॉडल में कंपनी के द्वारा इसमें बड़े अपडेट के साथ लोगो की बीच पेश किया है,लेकिन इसके मैकनिजम की बात करे तो कंपनी इस पर कोई भी बदलाव नही की है,इसी के साथ अगर डिजाइन और लुक के बारे में बात की जाए,तो काफी हद तक पहले जैसे ही नजर आती है,अगर इसके बदलाव के बारे में बात की जाए,तो इसमें 10 इंच का फ्लोटिंग टच स्क्रीन इनफोर्टमेंट सिस्टम,जो डैशबोर्ड को फ्रेश लुक देने में मदद करता है,इसी के साथ एसी वेंट को स्क्रीन के नीचे साइड ही नजर आता है,जो अब बदलाव किया गया ,पहले यह साइड में दिया जाता था।

Mahindra SUV 400 के HVAC पैनल के बारे में

इस एसयूवी 400 के HVAC पैनल की बात करे,तो इसमें बिलकुल ही नया HVAC पैनल दिया गया है,जिसमे दो रोटरी डायल नजर आते है,जो की पहले एक बड़ा यूनिट नजर आती थी,साथ ही इस एसयूवी के एडवांस फीचर्स के बारे में बात करे,तो इसमें नया मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले दिखाई देता है, साथ ही इस एसयूवी में ब्लैक और बीज कलर वाले ड्यूल टोन वाले इंटीरियर वाले इस एक्सयूवी में ग्लास ब्लैक गार्निश के साथ नजर आता है,साथ ही अगर केबिन के अंदर की बात करें,तो कॉपर एक्सटेंट में पर्याप्त जगह दी गई है, जो इस एक्सयूवी में प्रीमियम लुक देने में मदद करता है।

Mahindra SUV 400 के स्टीयरिंग व्हील में बारे में

Mahindra SUV 400 के स्टीयरिंग व्हील की बात की जाए,तो इसे नए फ्लैट बाटम की मदद से सजाया गया है,साथ ही इस एसयूवी में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है,इस एसयूवी की खास बात यह है,की यह दोनो ही स्क्रीन कम्पनी के इन हाउस एड्रेनिक्स सॉफ्टवेयर पर ऑपरेट होता है,जो की यह फीचर्स पहले एक्सयूवी 700 में नजर आता था।

Mahindra SUV 400 के अन्य फीचर्स के बारे में

Mahindra SUV 400 के अन्य फीचर्स की बात की जाए,तो इसमें मेमोरी फंक्शन के साथ ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस चार्जर के साथ एलेक्सा कनेक्टिविटी के साथ नजर आती है,साथ ही पीछे के हिस्से में यूएसबी पोर्ट इस एसयूवी को बेहतरीन बनने में मदद करता है,इस एसयूवी में कंपनी ने ज्यादा बदलाव इसके केबिन पर किया गया है।

Mahindra SUV 400 पावर और परफॉमेंस के बारे में

Mahindra SUV 400 के दोनो वेरियेंट फ्रंट एक्सेल माउंटेड के इलेक्ट्रॉनिक मोटर के साथ लेंस किया गया है, इसमें 150 बीएचपी की पावर और 310 एनएम का टर्क जनरेट करने वाला इलेक्ट्रॉनिक मोटर का उपयोग किया गया है,साथ ही चारो डिस्क ब्रेक का भी उपयोग किया गया है,इस एसयूवी में टॉप स्पीड 150kmp/h रखी गई है।

Mahindra SUV 400 की बैटरी पैक और रेंज के बारे में

दो वेरियेंट में अलग अलग बैटरी का उपयोग किया गया है,जो की EC Pro वेरियेंट में 34.4kWh की बैटरी दी गई है,जो सिंगल चार्ज करने पर 375km की रेंज तक सफर करने में सक्षम है,तो वही EL pro वेरियेंट में 39.4KWh की बड़ी बैटरी का उपयोग किया गया है,यह सिंगल चार्ज करने पर 486 km तक सफर करने के सक्षम होती है।

Mahindra SUV 400 में ड्राइविंग मोड

Mahindra SUV 400 में तीन ड्राइविंग मोड दिए गए है,फन,फास्ट और फियरलेंश के नाम से जाना जाएगा,इसी के साथ लाइवली मोड को सेंगमेट में पहली बार यह फीचर्स नजर आयेगा।

Mahindra SUV 400 सेफ्टी के बारे में

Mahindra SUV 400 में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ईएसपी, टीपीएमएम,ऑटो डिमिंग जैसे फास्ट फीचर्स के साथ यह एसयूवी नजर आयेगी,साथ ही IP67 रेटेड वाटर पैक बैटरी दिया गया है,जो मोटर को बेहतर बनाने में मदद करता है,आईआरवीएम और फास्ट चार्जर जैसे फीचर्स के साथ यह एसयूवी नजर आयेगी।

Share This Article
By Admin
मैं 2023 से MP Samachar Today पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं, मैं Auto Tech न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *