Honda Cb 500f bike features and more: होंडा अपने ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में एक नई बाइक को पेश करने की तैयारियों में लगी हुई है,साथ ही इस बाइक को होंडा कम्पनी जुलाई माह लॉन्च कर सकती है,होंडा मोटरसाइकिल में काफी दमदार फीचर्स के साथ इस बाइक को पेश करेगी,साथ ही यह बाइक को काफी आकर्षक लुक के साथ पेश किया जा सकता है,साथ ही यह बाइक लोगो को काफी आकर्षित कर सकती है,और यह बाइक लोगो को काफी पसंद भी आ सकती है,और यह बाइक उन लोगो को काफी पसंद आ सकती है, जो होंडा की नई बाइक लेने के लिए विचार बना रहे है,यह उन लोगो के लिए अच्छी खुशखबरी हो सकती है,और यह बाइक जल्द ही लोगो के बीच आ सकेगी।
Honda Cb 500f bike इंजन पॉवर
Honda Cb 500f बाइक के इंजन पावर के बारे में बात की जाए,तो इस बाइक में 500सीसी के साथ 4 सिलेंडर का इंजन दिया जा सकता है,जो बाइक में 47 बीएचपी पावर और 8500आरपीएम के साथ 43 एनएम और 7000 आरपीएम का टर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकेगा,बाइक में Bs 6 मॉडल पेट्रोल वेरिएंट के साथ यह बाइक नजर आ सकेगी,साथ ही बाइक में 15.7 लीटर की फ्यूल कैपिसिटी के साथ लिक्विड कूल इंजन देखने को मिल सकता है,और बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है।
Honda Cb 500f bike सस्पेंशन और ब्रेक
Honda Cb 500 बाइक में सस्पेंशन फीचर्स के बारे में बात की जाए,तो इस बाइक में कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क 41एमएम का आगे का सस्पेंशन और प्रोलिंक मोनो विथ 9 स्टेज प्री लोड एडजस्टर लोड के साथ पीछे का सस्पेंशन के साथ नजर आ सकेगा,साथ ही बाइक में दोनो साइड आगे और पीछे दोनो साइड डिस्क ब्रेक के साथ नजर आ सकेगा,इस बाइक में आगे की साइड 320एमएम का फ्रंट डिस्क ब्रेक और पीछे 240एमएम का डिस्क ब्रेक के साथ ही बाइक में ट्विन पिस्टन कैलिपर एलोए व्हील के साथ आगे और पीछे दोनो साइड 17 इंच के ट्यूबलेस टायर के साथ इस बाइक में होंडा कम्पनी की यह बाइक रेडियल टायर के साथ नजर आ सकेगी।।
Honda Cb 500f bike में इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स
Honda Cb 500f bike में इलेट्रॉनिक फीचर्स के बारे में देखा जाए,तो इस बाइक में लो फ्यूल इंजेक्टर, लो ऑयल इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर,इलेट्रॉनिक स्टार्ट, स्टेप्ड सीट, पिलियन फुट्रेस्ट जैसे शानदार लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ यह बाइक दिखाई दे सकती है।
Honda Cb 500f bike कीमत
Honda Cb 500f बाइक की कीमत के बारे में बात की जाए,तो होंडा की इस बाइक की अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख 80 हजार रूपए से 6 लाख रुपए तक हो सकती है,साथ ही इस बाइक की स्पष्ट कीमत कंपनी लॉन्च के समय ही साझा कर सकेगी।