Honda Amaze facelift 2024: होंडा कम्पनी कार की काफी चाह रखने वाले लोग देखने को नजर आ जाते है,जिन्हे होंडा की कार काफी पसंद आती है,इसी के साथ होंडा ने साल 2024 में नई जेनरेशन के साथ होंडा Amaze स्पेसलिस्ट के लॉच करने की तैयारियो में जुटी हुई है,जो की होंडा की इस कार में काफी लग्जरी और धांसू फीचर्स के साथ बेहद हो आकर्षक डिजाइन लुक देखने को मिल सकता है,जो लोगो को यह कार काफी पसंद आ सकती है।
Honda Amaze facelift 2024 इंजन
Honda Amaze facelift 2024 में इंजन के बारे में बात की जाए,तो इसमें काफी शानदार पावरफुल तगड़ा इंजन देखने को मिल जाता है,जो इस कार में 4 सिलेंडर 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को नजर आ जाता है,जो यह इंजन 90बीएचपी की पावर और 110एनएम का टर्क जनरेट करने में यह इंजन सक्षम हो जाता है,साथ ही इस कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ होंडा की यह Amaze देखने को नजर आ सकती है।
Honda Amaze facelift 2024 फीचर्स
Honda Amaze facelift 2024 में काफी लग्जरी और प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल सकते है,जो इस कर में 7.25 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले,टच स्क्रीन इनफॉरमेंट सिस्टम,ड्राइवर साइड एडजेस्टेबल सीट,एप्पल कार प्ले और एंड्रोड सपोर्ट साथ 360° डिग्री कैमरा, वारलेस चार्जर,इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसे और अन्य फीचर्स इस कार में देखने को मिल सकते है।
Honda Amaze facelift 2024 कीमत
Honda Amaze facelift 2024 के कीमत के संबंध में अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नही आई है,जो की यह कार की कीमत 7.93 लाख रुपए से शुरू हो सकती है,और बताई जाती है की यह 11 लाख रुपए तक इस इस कार का अनुमानित कीमत हो सकती है।