त्यौहार नजदीक आते ही सोने चांदी के दामों में भरी गिरावट! रक्षाबंधन के त्यौहार में खरीदी का सुनहरा मौका

MP Samachar Today
1 Min Read

Gold Silver price today:अगस्त माह में काफी त्यौहार देखने को नजर आ सकेगा,वही अब अगस्त माह में रक्षाबंधन का भी त्यौहार काफी नजदीक नजर आ रहा है,ऐसे में अभी सोने और चांदी में भाव में काफी तेजी नजर आ जाती है,लेकिन त्यौहार नजदीक आते ही सराफा बाजारो में काफी भीड़ देखने को नजर आ जा रही है,जो की अब सोने और चांदी दोनो ही धातुओं के दामों में कमी बताई जाती है,सोमवार के दिन 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम सोने की कीमत 69117 रुपए तो वही चादी 78,958 रुपए बताई जाती है।

सोमवार के दिन 24 कैरेट 999 पेयोरिटी खुदरा दाम 69,117 रुपए प्रति ग्राम और 995 पेयुरिटी 23 कैरेट सोने के दाम 68,840 रुपए और 22 कैरेट सोने की कीमत 63,311 रुपए ,18 कैरेट 51,838 रुपए प्रति 10 ग्राम पर इसकी कीमत बताई जाती है।

शुक्रवार की शुबह चादी के दामों के 81,737 रुपए में था,जो की आज सुबह चादी के दाम 78,950 रुपए कीमत बताई जाती है,जो की 3000 रुपए तक कमी नजर आ आई,वही अब त्यौहार का सीजन आय रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक आने के कारण सोने चांदी में उछाल की समाभाना है।

Share This Article