Gold silver price: अप्रैल में काफी शादी सीजन के वजह से सोने और चादी के भाव में काफी उतार चढ़ाव देखने को नजर आ रहा है,लेकिन सोने और चादी के इतने बढ़ते दामों को देखते हुए,बाजार का रुख काफी बेरुखा सा नजर आया,20 अप्रैल को सोने का भाव सबसे अधिक नजर आया,जो सोने का 10 ग्राम की कीमत 76200 रुपए तक दिखा तो वही चादी का भाव 85900 रुपए प्रति किलो के हिसाब से कीमत नजर आ आई,लेकिन उसके 3 दिन बाद ही 23 अप्रैल को सोने के भाव में कुछ देखने को नजर आ आई जिसमे सोने के दाम 215 रुपए की गिरावट नजर आई और,और फिर सोने का भाव 74050 रुपए दिखा तो वही चादी के भाव में भी कुछ 3550 रुपए तक की कीमत में गिरावट नजर आई तो चादी का भाव 82350 रुपए प्रति किलो नजर आया।
शनिवार से फिर सोने चादी में बढ़ोतरी
एक बार फिर शनिवार को सोने में बढ़ोतरी देखी गई जो की कीमत 75 हजार रुपए 10 ग्राम नजर आए तो वही चादी के भाव में भी इजाफा देखने को मिला जो 83500 रुपए प्रति किलो तक का चादी का भाव देखने को नजर आया, हर दिन सोने चादी के भाव में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है,ऐसे स्थित में सोना चांदी व्यापारी को कहना है कि ऐसे ही लगातार उतार चढ़ाव बाजार का ट्रेड बदल हुआ नजर आ सकता है।
वैश्विक स्तर पर देश के बीच चलते तनाव के स्थित को कारण 18 अप्रैल को सोने चादी के भाव में बढ़ोतरी देखन को मिली है,अपने आने वाले समय में अनुमान लगाया जा रहा की स्थित सामन्य हो सकती है,इस माह काफी शादी ब्याह के सीजन में सोने चादी के भाव में काफी अस्थिरता देखने को मिली है।