Force Gurekha ने Thar की भी लगाई वॉट, भारत में बनी Mahindra की सबसे बड़ी कंपीटीटर

Force Gurkha को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी को कंपनी ने 5-डोर और 3-डोर, दोनों वेरिएंट्स में लॉन्च किया है.

Ajay Sharma
5 Min Read
Force Gurkha 5-Door, Force Gurkha 3 Door Launched In India, Auto News
WhatsApp Group Join Now

Force Gurkha 5-Door, Force Gurkha 3 Door Launched In India, Auto News: फोर्स मोटर्स ने Thar की भी वॉट लगा डाली, जी हैं ये गाड़ी भारत में बनी Mahindra की सबसे बड़ी कंपीटीटर है. हम बात कर रहे हैं Force Gurkha के बारे में…

Force Gurkha 5-Door, Force Gurkha 3 Door Launched In India

Force Gurkha 5-Door, Force Gurkha 3 Door Launched In India, Auto News
Force Gurkha 5-Door, Force Gurkha 3 Door Launched In India, Auto News

आपको बता दें कि फोर्स मोटर्स ने ऑफरोडिंग एसयूवी Force Gurkha को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी को कंपनी ने 5-डोर और 3-डोर, दोनों वेरिएंट्स में लॉन्च किया है.

 

Force Gurkha का मुकाबला THAR से

आपको बता दें कि फोर्स गुरखा का महिंद्रा थार से मुकाबला होने वाला है. दरअसल थार अभी केवल थ्री-डोर वेरिएंट में ही आती है, जबकि Gurkha केवल डीजल मैनुअल और बतौर स्टैंडर्ड फोर व्हील ड्राइव (4WD) वेरिएंट में आता है.

 

जानिए Force Gurkha की लुक और डिज़ाइन

आपको बता दें कि नई Force GURKHA को 3 Door और 5 Door दोनों वेरिएंट्स में पेश किया गया है. तो वहीं नई Force Gurkha को कंपनी ने कई अलग-अलग रंगों में बाजार में उतारा है. जिसमें ग्रीन, रेड, व्हाइट और ब्लैक कलर शामिल हैं. इसके साथ ही 5 Door वेरिएंट लुक और डिज़ाइन के मामले में 3 Door वेरिएंट जैसा ही है. Force Gurkha में सिंगल स्लैट ग्रिल, फेंडर माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स, सर्कूलर LED हेडलैंप, डे टाइम रनिंग लाइट्स, कॉर्नरिंग सिस्टम के साथ फॉग लाइट, रूफ रैक, चंकी व्हील आर्क इत्यादि दिया गया है.

तो वहीं Gurkha 3-Door के साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 3,965 मिमी, चौड़ाई 1,865 मिमी और ऊंचाई 2,080 मिमी है. वहीं इसके 2,400 मिमी का व्हीलबेस और 5.5 मीटर का टर्निंग रेडियस मिलता है.

Read Also:- Flipkart पर 43 इंच के लग्जरी स्मार्ट टीवी में लगी सेल, ₹20 हजार से भी कम कीमत

33 kmpl माइलेज वाली Maruti Alto 800 पर लगी सेल, सिर्फ 55 हजार रुपए कीमत

जबकी Gurkha 5-Door की लंबाई 4,390 मिमी, चौड़ाई 1,865 मिमी और ऊंचाई 2,095 मिमी है. साइज में बड़ा होने के नाते इसमें 2,825 मिमी का व्हीलबेस और 6.3 मीटर का टर्निंग रेडियस मिलता है. इसमें 233 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. ये SUV 34 डिग्री ग्रैडेबिलिटी के साथ आती है. इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 18 इंच का अलॉय व्हील दिया है. इसके अलावा इसकी वॉटर वेडिंग कैपिसिटी भी 700-mm है.

 

जानिए Force Gurkha की पावर और परफॉर्मेंस

तो वहीं Gurkha के केबिन में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गा है, जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले वायरलेस कार कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ आता है. साथ ही कंपनी ने इसमें मर्सिडीज बेंज से सोर्स किया गया 2.6 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है. जो 138 bhp की दमदार पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसमें बतौर स्टैंडर्ड फोर-व्हील ड्राइव (4X4) सिस्टम दिया गया है.

जानिए Force Gurkha के फीचर्स

अगर फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टिल्ट एंड टेलेस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, मैनुअल AC, रूफ माउंटेड एसी वेंट्स, सभी दरवाजों में पावर विंडो दिया गया है. सेफ्टी में भी Force Gurkha बेहतर हुआ है. इसमें डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है.

जानिए Force Gurkha की कीमत

अब बात करते हैं कीमत तो, बता दें कि पांच दरवाजों वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 18 लाख रुपये और तीन दरवाजों वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 16.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इसके साथ ही Force Gurkha की बुकिंग पहले ही बीते 29 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. ग्राहक कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं.

Read Also:- 

Maruti Wagno R 2024 बनी पापाओं की पहली पसंद, Classic लुक के साथ कमाल के फीचर्स

Tata Nano का नया 2024 मॉडल मार्केट में करने वाला है एंट्री, गोली के बराबर रफ्तार

Share This Article
Hello Reader, My Self Ajay Sharma. I am have more than 3 Year's Working experience in the Automobile, Tech Related Content. I Have Join the MP Samachar Today in 2024.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *