Bhojpuri actress Amrita Pandey: भोजपुरी जगत से एक दुख भरी बुरी खबर सामने आई है,जो भोजपुरी की जानी मानी अभिनेत्री अमृता पांडेय का निधन हो गया है,अमृता पांडेय ने गले में साडी का फंदा लगाकर खुदखुसी कर ली है,मौके के पुलिस पहुंच चुकी है,और एक्ट्रेस के खुदखूसी करने से पहले व्हाट्सएप में स्टेटस को भी अपडेट किया था,यह एक्ट्रेस खेसारीलाल यादव के साथ में भी अमृता पांडेय ने काम कर चुका है।
व्हाट्सएप में अमृता का आखरी पत्र
अमृता के खुदखुसी करने के वजह अभी तक सामने नही आ सकी है,लेकिन अमृता ने खुदखुसी करने से पहले व्हाट्सएप में यह स्टेटस लगाया की ’दो नव पर सवार है उसकी जिंदगी हमने अपनी जिंदगी की नव डूबा कर उसकी राह आसान कर दी’ खुदखूसी के पहले अमृता ने अपने व्हाट्सएप में यह स्टेटस लगाया था।
पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद मौका में पहुंची पुलिस यह घटना जोगसर थाने की है,जो मौके में पहुंच कर पुलिस जांच में जुट चुकी है,और पुलिस ने जांच में एफएसएल से जांच करवाई है,जहा मौके में साडी के फंदा लगाए फसी लगाई गाई है,और पुलिस मोबाइल सहित अन्य सामान को जब्त कर लिया है,पुलिस द्वारा जानकारी दी गई की,अपार्टमेंट से यह सूचना मिली की किसी महिला ने फसी लगा कर आत्महत्या कर लिया थाने में सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कृष्ण नंदन कुमार सिंह अपने टीम के साथ एएसआई राजीव रंजन और सक्ति पासवान घटना स्थल में पहुंचे और फ्लैट में पहुंचने पर देखा की अमृता की बॉडी बेड के पड़ा हुआ था।