Mukesh Ambani, nita Ambani, ambaniRolls, RoyceRolls, Royce Car, Nita Ambani Rolls Royce: Nita Ambani ने खरीदी देश की सबसे महंगी गाड़ी, कीमत सुन खुली रह जाएंगी आंखें, जी हां देश के सबसे अमीर घरानों में सबसे पहले भारत की उद्योगपति मुकेश अंबानी का नाम आता, इनके पास दौलत सोहरत की कमी नहीं है. इसलिए इनके शौंक भी बड़े -बड़े है. तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे है मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के बारे में, जो अपनी मंहगी कार को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों बटोर रही हैं.
Read Also:- सबका दिल चुराने फिर आ रही 90s की Yamaha RX100, अब और भी भयंकर फीचर्स
Nita Ambani ने खरीदी देश की सबसे महंगी गाड़ी
दरअसल नीता अंबानी ने जिस रोल्स रॉयस फैंटम VIII लग्जरी सेडान कार को खरीदी है, इसके इंटीरियर में लक्जरी लिमोसिन और ऑर्किड वेलवेट दिखाई दे रही है. इसके हेडरेस्ट पर उनके शुरुआती अक्षर ‘एनएमए’ या ‘नीता मुकेश अंबानी’ की कढ़ाई दिखाई देती है, जबकि ‘स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी’ सोने से बनी है. तो वहीं फैंटम पर लगे डिनर प्लेट पहिए इसकी भव्यता को बढ़ाते हैं.
Read Also:- Royal Enfield Goan Classic 350 बनी सब पर मुसीबत, दमदार इंजन
जानिए कैसा है रोल्स रॉयस फैंटम VIII का इंजन
बात करें अगर हम इस कार के दमदार इंजन की तो आपको बता दें कि नीता अंबानी ने जिस रोल्स रॉयस को खरीदा है, वह पेट्रोल इंजन के साथ ही आती है, साथ ही इसमें 6.75-लीटर का इंजन, दो पावर ट्यूनिंग के साथ दिया गया है. एक इंजन 5350 आरपीएम पर 453 बीएचपी की पावर और 3500 आरपीएम पर 750 बीएचपी का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं, दूसरा इंजन 563 बीएचपी की पावर और 900 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें रियर व्हील ड्राइव विकल्प दिया गया है. यह कार 5.4 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तय कर लेती है. इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है.
Read Also:- सिर्फ 6 लाख में मिल रही Maruti की लग्जरी कार Ignis, जानिए डिटेल्स
जानें रोल्स रॉयस फैंटम VIII के शानदार फीचर्स
बात करें अगर हम रोल्स रॉयस की फैंटम VIII के फीचर्स की तो, इसमें लिस्ट में पैडल शिफ्ट, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग लाइट्स, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स, लंबर सपोर्ट, लैदर अपहोल्स्ट्री, कीलैस एंट्री, ब्लूटूथ सपोर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, 24-स्लेट क्रोम ग्रिल, नई एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स व एलईडी टेललाइट्स, 130 किलोग्राम के साउंड इंसलटेशन सिस्टम और डबल लैमिनेटेड ग्लास विन्डोज दिए गए हैं. यह सेडान कार व्हाइट सैंड, बेलाडोना पर्पल, एन्थ्रासाइट, डार्क एमरल्ड, इंग्लिश व्हाइट, स्काला रेड, मिडनाइट सफायर, सलमंका ब्लू में उपलब्ध है.
Read Also:- Ducati panigale V4 SP2 2024 Details: भारत में आ गई सबसे लग्जरी और सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, जानिए सभी जानकारियां