Alto 800 की कीमत में आई बड़ी गिरावट, 38 kmpl का माइलेज

Ajay Sharma
4 Min Read
Auto News Hindi, New Alto K10 Car All Deatails
WhatsApp Group Join Now

Auto News Hindi, New Alto K10 Car All Details: अगर आप स्सती कार ऱकीदने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है. जी है आपको बता दें कि Alto 800 की कीमत में आई बड़ी गिरावट आई है. तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं 38 kmpl का माइलेज देने वाली Alto 800 कार के बारे में…

Read Also:- महज ₹7000 में घर लाएं 200cc इंजन वाली बाइक, गजब का माइलेज…धांसू फीचर्स

 

New Alto K10 Car Features  

Auto News Hindi, New Alto K10 Car All Deatails
Auto News Hindi, New Alto K10 Car All Deatails

 

अब बात करते हैं New Alto K10 Car के फीचर्स के बारे में, बता दें कि इस कार में 998 सीसी के इंजन का इस्तेमाल किया गया है. ये इंजन 3400 आरपीएम पर 82.1 एनएम का टॉर्क और 5300 RPM पर अधिकतम 55.92 bhp की ऊर्जा भी उत्पन्न करने में सक्षम है. इस कार में 5 गियर वाला गियर बॉक्स प्रदान किया गया है. इस कार में इंजन BS6 2.0 पर बेस्ड होने वाला है. साथ ही इस कार में पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी इंजन का विकल्प भी मौजूद है.

Read Also:- New Royal Enfield Classic 350 2024 Just Only in ₹25,000, 42 Kmpl Mileage and Attractive Design

आपको इस कार में कॉलैप्सिबल स्टेरिंग दिया गया है, तो वहीं कार के फ्रंट पहियों में डिस्क ब्रेक और पीछे के पहियों में ड्रम ब्रेक मिलने वाले हैं. इस कार की लंबाई 3530 mm, चौड़ाई 1490 mm और ऊंचाई 1520 mm की है. कार का व्हील बेस 2740 mm का है, साथ ही कार में 5 दरवाजे दिए गए हैं और ये कार पांच लोगों को बैठने के लिए बनाई गई है.

Read Also:- Jio got a big shock! Airtel give free 5G unlimited Data Pack, Customers happy

इसके अलावा  कार में पॉवर स्टियरिंग, पावर विंडोज़-फ्रंट, एयर कंडीशनर, हीटर, पिछला पार्किंग सेंसर, गियर शिफ्ट संकेतक के जैसे अनेक फीचर्स मिलने वाले हैं. इसके साथ ही  लॉक – रोधी ब्रेकिंग प्रणाली, बाल सुरक्षा ताले, ड्राइवर एयरबैग, यात्रियों का एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स वितरण, सीट बेल्ट चेतावनी, दरवाज़ा अजर होने की चेतावनी, इंजन इम्मोबिलाइज़र, स्पीड अलर्ट, स्पीड सेंसिंग, ऑटो डोर लॉक की तरह ही और भी सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं. कार में रेडियो, स्पीकर रियर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी पोर्ट और स्पीकर जैसे फीचर्स मिलेंगे.

Read Also:- Acer TravelMate P6 14 गजब फीचर्स के साथ हुआ पेश, 16 इंच की बड़ी स्क्रीन

जानिए Alto K10 Price Price in India

अब हम आखिर में बात करते हैं इस कार की कीमत के बारे में, मारुति सुजुकी की Alto K10 की एक्स शोरूम कीमत 3,98,999 रुपए है, इसकी कीमत में RTO 6,790 रुपए और इंश्योरेंस के 23,896 रुपए जोड़ने के बाद इसकी कीमत बढ़ जाती है. इस कार की ऑन रोड कीमत 4,43,170 रुपए पहुंच जाती है. साथ ही बता दें कि ये कार भारतीय बाजार में पेट्रोल और सीएनजी के अलग-अलग वेरिएंट में मौजूद है.

Read Also:- Nothing Phone 2a Special Edition Launch on 1st Week of June 5000mAh Battery with Octa Core Processor

Share This Article
Hello Reader, My Self Ajay Sharma. I am have more than 3 Year's Working experience in the Automobile, Tech Related Content. I Have Join the MP Samachar Today in 2024.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *