युवराज सिंह को लेकर ICC ने किया बड़ा ऐलान, T20 शुरू होने से पहले हुआ यह फैसला…..

Admin
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

YuvraJ SINGH: आईसीसी ने युवराज सिंह को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है,2024 का T20 वर्ल्ड कप अमेरिका और बेस्टिंडीज में आयोजन किया जाएगा,टीम इंडिया का अभी इस टूर्नामेंट को लेकर अभी स्कॉड का ऐलान अभी नही किया गया है,लेकिन आईसीसी ने टी20 2024 के लिए बड़ा फैसला लेते हुए,युवराज सिंह को हिस्सा बना लिया है,यह जानकारी आईसीसी ने स्वयं साझा की है और युवराज सिंह भारतीय टीम की तरफ से बड़े खिलाड़ी के रूप में जाने जाते है,और वह टी20 वर्ल्ड कप में अपना बड़ा रिकॉर्ड हासिल कर चुके है,युवराज सिंह को आईसीसी ने ब्रांड एम्बेसडर के रूप में युवराज को साइन किया है,क्रिस गेल और उसेन वेल्ट को भी युवराज के साथ इस टूर्नामेंट में ब्रांड एम्बेसडर के रूप में शामिल किया गया है।

 

युवराज वर्ल्ड कप टी 20 में कर चुके है कमाल

 

युवराज सिंह को जब भी कोई याद करता है,तो सबसे पहले युवराज का 6 छक्का पहले याद आ जाता है, साल 2007 के T20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने 6 छक्के जड़े थे,और वह टी 20 वार्ड में कप में महज 12 गेदो में अर्धशतक भी जड़ा था,जो साल 2007 में युवराज के शानदार प्रदर्शन के चलते टी 20 वर्ल्ड कप को अपने नाम करनें में सफल हुए थे।

 

 

साल 2024 इस वर्ष टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन 1 जून से लेकर 29 जून तक खेला जाएगा,जो इस खेल में कुल 20 टीम शामिल होगी,जो की वर्ल्ड कप टी 20 में भारतीय टीम की भिड़ंत पाकिस्तान,आयरलैंड,अमेरिका और कनाडा की टीम से होगी,भारत और पाकिस्तान की बीच होने वाले मुकाबले को लेकर फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है,युवराज इंटरनेशनल खेल के दर्शक के शौकीन भी है।

 

युवराज ने कुलदीप के लिए कही यह बात

 

टीम इंडिया के विकल्पों को लेकर युवराज ने कहा की जिस तरह से सूर्यकुमार यादव खेलते है,वह 15 गेद में मुकाबले का रुख बदल सकते है, साथ ही वर्ल्ड कप टी 20 में जीत के लिए सूर्यकुमार यादव का होना महत्वपूर्ण बताया है और वही शानदार गेदवाजी के लिए लेग स्पिनर के रूप ने वह युजवेंद्र चहल को देखना चाहते है, क्युकी वह अच्छी शानदार गेंदबाजी करते है,साथ ही दिनेश कार्तिक को भी अच्छा विकल्प के रूप में बताया,वह उनका कहना की वह डीके को टीम में देखना चाहते है,और अच्छे फॉर्म में ऋषभ पंत और संजू सैमसन को भी प्लेइंग 11 में शामिल करने की बात कही।

 

TAGGED:
Share This Article
By Admin
मैं 2023 से MP Samachar Today पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं, मैं Auto Tech न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *