Benelli 302 S Bike launch date and more: Benelli दमदार एडवांस फीचर्स और धासू लुक के साथ जल्द पेश करने जा रही जबरदस्त बाइक

Admin
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

Benelli 302 S Bike launch date and more: इटालियन मोटर साइकिल निर्माता कम्पनी जल्द भारतीय बाजार में एक नई बाइक को पेश करने जा रही है,जो Benelli 302 S के नाम से जानी जायेगी,साथ ही यह बाइक को अप्रैल माह तक लॉन्च किया जा सकता है,लेकिन अभी कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नही की गई है,यह भारतीय बाजार में काफी दमदार फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ इस बाइक को पेश किया जा सकेगा,साथ ही यह बाइक काफी आकर्षक लुक के साथ पेश किया जा सकता है, जो इस बाइक को बोल्ड लुक लोगो को काफी आकर्षित कर सकती है,साथ ही यह बाइक लोगो को काफी पसंद भी आ सकती है।

Benelli 302 S Bike इंजन पॉवर

Benelli 302 S बाइक में इंजन पॉवर के बारे में बात की जाए,तो इस बाइक में 300 सीसी का इंजन जो लिक्विड कूल इनलाइन ड्यूल सिलेंडर 4 valves DOHC का इंजन देखने को मिल सकता है,जो 30.06 पीएस 11000 आरपीएम की अधिकतम पावर और 25.6 एनएम 9750 आरपीएम का टर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है,साथ ही बाइक में 14 लीटर फ्यूल टैंक और 1.4 लीटर रिजर्व फ्यूल के साथ स्पोर्ट लुक बॉडी के साथ बाइक में 6 स्पीड मैनुअल का ट्रांसमिशन इस बाइक में नजर आ सकता है।

Benelli 302 S

Benelli 302 S सस्पेंशन और ब्रेक

Benelli 302 S में सस्पेंशन के बारे में बात की जाए,तो इस बाइक में 41 एमएम अपसाइड डाउन फोर्क का आगे का सस्पेंशन और स्विंग्रम विथ सेंट्रल शॉक अब्सर्बर का रियर सस्पेंशन के साथ ड्यूल एबीएस चैनल का फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक देखने को मिल सकता है ,साथ ही बाइक में 17 इंच के फ्रंट और रियर दोनो साइड एलॉय व्हील देखने को मिल सकते है,और इस बाइक में ट्रेसल इन स्टील ट्यूब्स फ्रेम के साथ ट्यूबलेस टायर के साथ यह बाइक बाजार में नजर आ सकती है।

Benelli 302 S बाइक फीचर्स

Benelli 302 S बाइक में फीचर्स के बारे में बात की जाए,तो इस बाइक में एनालॉग एंड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, डिजिटल ट्रिप मीटर, एनालॉग टेकोमीटर,डिजिटल ट्रिप मीटर, स्पिल्ट टाइप सीट,क्लॉक,सेटअप सीट,पैसेंजर फुट रेस्ट,पास स्विच,हैलोजन के साथ एलईडी DRLS लाइट,एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न लाइट, एलईडी पास लाइट,लो बैटरी इंडिकेटर,लो फ्यूल इंजेक्टर जैसे फीचर्स के साथ यह बाइक बाजार में नजर आ सकती है।

Benelli 302 S बाइक कीमत

Benelli 302 S बाइक के कीमत के बारे में बात की जाए,तो इस बाइक की अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 30 रुपए रुपए तक हो सकती है,लेकिन इस बाइक की स्पष्ट कीमत कंपनी लॉन्च के समय ही लोगो के बीच साझा करेगी।

 

Share This Article
By Admin
मैं 2023 से MP Samachar Today पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं, मैं Auto Tech न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *