Lava Blaze Curve 5G Price: भारतीय कंपनी ला रही अपना नया 5G स्मार्टफोन, जानिए सभी फीचर्स

Admin
3 Min Read
Lava 5G smart Phone
WhatsApp Group Join Now

Lava Blaze Curve 5G Price: Lava भारतीय बाजार में अपना एक नया कर्व फोन को लॉन्च किया है,यह स्मार्टफोन को कंपनी ने काफी कमल के फीचर्स के साथ लोगो के बीच पेश किया है,साथ ही इस फोन की कीमत को भी काफी किफायती दिया गया है,साथ ही फोन में काफी प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल सकते है,साथ ही यह फोन को काफी आकर्षक लुक के साथ पेश किया गया है, जो लोगो को काफ़ी पसंद आ सकता है,साथ ही यह स्मार्टफोन उन लोगो को काफी पसंद आ सकता है,जो नया कर्व्ड डिस्पले वाला फोन लेने के बारे में विचार बना रहे है।

Lava Blaze Curve 5G phone specifications

Lava Blaze Curve 5G phone स्मार्टफोन में डिस्पले फीचर्स के बारे में देखा जाए,तो इस फोन में 6.67 इंच की 1080×2400 पिक्सल का FHD+ का एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल जाता है,साथ ही फोन में 500nits का ब्राइटनेस के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और डिस्प्ले में पच होल HDR 10+ के साथ मल्टी टच स्क्रीन और डिस्पले के प्रोटेक्शन के लिए गोरिला ग्लास का उपयोग किया गया है,इस फोन के परफॉमेंस के लिए मीडिया टेक डाइमेंसिटी 7050 का चिपसेट और ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ mail G68 MC4 का ग्राफिक्स और 8 जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ UFS 3.1 के सपोर्ट के साथ यह फोन एंड्रॉयड v13 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ऑपरेट होता है।

Lava Blaze Curve 5G phone कैमरा क्वालिटी

Lava Blaze Curve 5G phone में कैमरा फीचर्स के लिए ट्रिपल कैमरा ऑप्शन के साथ यह फोन आता है,जो 64एमपी का प्राइमरी और 8एमपी का सेकंडरी कैमरा के साथ 2एमपी का मैक्रो सेंसर के साथ एलईडी फ्लैश लाइट,ऑटो फोकस,9000×7000पिक्सल का इमेज रेजुलेशन और ISO सपोर्ट,मैक्रो मोड,एचडीआर,डिजिटल जूम,ऑटो फोकस,फेस डिटेक्शन,फिल्टर जैसे शानदार फीचर्स के साथ यह फोन नजर आ सकेगा,और साथ ही फोन के फ्रंट में 32 एमपी का सेल्फी कैमरा जो स्क्रीन फ्लैश के ऑप्शन के साथ यह फोन नजर आता है।

Lava Blaze Curve 5G phone पॉवर

Lava Blaze Curve 5G phone में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है,और बैटरी को चार्ज करने के लिए 33w का फास्ट चार्जर देखने को मिल जाता है,जो 30 मिनट्स में 50% चार्ज करने में सक्षम हो सकता है।

Lava
Lava

Lava Blaze Curve 5G Smart phone Price

Lava Blaze Curve 5G phone में कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए ड्यूल नैनो सिम के साथ इंडिया 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ वाईफाई, मोबाइल हॉट स्पॉट, ब्लुटूथ, जीपीएस, ऑन स्क्रीन फिंगर प्रिंट सेंसर, ऑन स्क्रीन फिंगर प्रिंट सेंसर जैसे शानदार फीचर्स इस फोन में देखने को मिल जाते है। इसके कीमत की बात की जाए तो लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 18,999 रखी जा सकती है।

Share This Article
By Admin
मैं 2023 से MP Samachar Today पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं, मैं Auto Tech न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *