YouTuber Sarang Sathaye Biography in Hindi: जाने सारंग सथाये की जीवन शैली,और अपने फिल्म के शुरुआती कैरियर के बारे में:

Admin
4 Min Read
WhatsApp Group Join Now

सारंग सथाये की जीवन कहानी: सारंग सथाये एक भारतीय अभिनेता के रूप में जाने जाते है,इनका जन्म 11 अगस्त 1982 को हुआ था,यह मराठी फिल्म उद्योग में एक अभिनेता,लेखक और निदेशक के रूप में जाने जाते है,साथ ही इनका यूट्यूब में एक चैनल भी है, जो की चैनल का नाम भारतीय डिजिटल पार्टी के नाम से जाना जाता है,अभी हाल ही में सुस्वागतम को 14 जनवरी 2019 को साझा किया गया था,साथ ही सारंग सथाये का छात्र जीवन वृहन महाराष्ट्र कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पूरा हुआ, सारंग का कैरियर की शुरुआत साल 2011 से शुरू हुआ,इनके यादगार कृतियों के रूप में बिग ऑन द नाइट, द ब्राइड डे शामिल है।

सारंग सथाये का शुरुआती कैरियर

सारंग सथाये का शुरुआती कैरियर साल 2011 से शुरू हुआ जिसमे उन्होंने हिंदी फिल्म डर्टी पिक्चर से शुरुआती की,जिसमे उन्होंने फिल्म में निर्देशक जार्ज की भूमिका अदा की थी,लेकिन रोल छोटा होने के बाबजूद भी उन्होंने अपने परफॉमेंस के माध्यम से सबका ध्यान अपने ओर आकर्षित किया था।

सारंग एक अभिनेता और लेखन होने के साथ ही यह एक लोकप्रिय यूट्यूबर के रूप में भी जाने जाते है,इनके यूट्यूब में 41 हजार से अधिक के सब्सक्राइबर के रूप में लोग शामिल है,साथ ही इनके भारतीय डिजिटल पार्टी चैनल में लगभग 1.3 मिलियन सब्सक्राइबर शामिल है।

टूरिंग यूट्यूब चैनल के संस्थापक के रूप में है सारंग

सारंग भारतीय डिजिटल पार्टी के साथ – साथ भारतीय टूरिंग यूट्यूब चैनल के संस्थापक के रूप में भी जाने जाते है,सारंग का मानना है कि यूट्यूब एक ऐसा मंच होता है,जहा निरंतरता की परिणाम की गारंटी शामिल होती है,उन्होंने आपके सोध में पाया की मराठी दर्शको को कौन की सामग्री ज्यादा पसंद है,इन्ही प्रयाशो के साथ ही सारंग ने भारतीय डिजिटल पार्टी का निर्माण करते हुए मनोरंजन सामग्री का निर्माण किया।

सुलेखा तलवलकर के साथ सारंग की बचपन की यादें

सारंग ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से अभिनेत्री सुलेखा तलवलकर से एक साक्षात्कार आयोजित किया जिसमें सारंग ने अपने बचपन की यादों के बारे में बताया,साथ ही उन्होंने भारतीय डिजिटल पार्टी का यूट्यूब में चैनल की स्थापना के संबंध में भी जानकारी साझा की साथ ही इस चैनल को स्थापित करने में अनुष्का नंदकुमार और पाउला मैक्गिलिन का सबसे बड़ा सहयोग बताया,सारंग के साझा जानकारी में बताया की यह दोनो ही अभिनेत्री अनुष्का नंदकुमार और पाउला मैक्गिलिन मराठी भाषा नही जानती उसके बाबजूद भी मराठी उद्योग के बारे में सुझाव दिया।

सारंग ने जानकारी में साझा किया की अनुष्का नंदकुमार और पाउला मैक्गिलिन यह दोनो ही अभिनेत्री ने इस विचार को साकार बनाने के लिए कोई भी कसर नही छोड़ी,साथ ही इस बीच उन्हें वित्ती संकट का भी सामना करना पड़ा, जो भी किसी कार्य के शुरुआती दौर पर सबसे बड़ी समस्या होती है, इस समय कोई भी निवेशक इस तरह के प्लेटफार्म पर फंड को निवेश करने पर भरोसा नहीं करता है, लेकिन बहुत अधिक कठिनाई का सामना करने के बाद जब आर्थिक समस्या नहीं ठीक हो सकी,तो फिर उन्होंने अपने संसाधनों के माध्यम से फंडिंग जुटने का निर्णय लिया, साथ ही उन्होंने कम बजट के साथ पहली वीडियो कास्टिंग काउच के नाम से बनाया था, जो वीडियो दशकों के बीच काफी हिट हुआ,और वह कुछ ही एपीसोड की माध्यम से 30,000 दर्शन बनाने में सफल हुए थे।

Share This Article
By Admin
मैं 2023 से MP Samachar Today पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं, मैं Auto Tech न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *