Tata Punch 2024 ने सबकी उड़ाई हवाइयां, माइलेज के मामले में बनी सबकी बाप

टाटा की धाकड़ गाड़ी Tata Punch 2024 ने सबकी नींद उडा रखी हैं, जी हां माइलेज के मामले में ये गाड़ी सबको पछाड़ रही है

Ajay Sharma
4 Min Read
TATA Punch, Auto News In Hindi, New TATA Punch Engine, Milage and Price Deatails

TATA Punch, Auto News In Hindi, New TATA Punch Engine, Milage and Price Deatails: टाटा की धाकड़ गाड़ी Tata Punch 2024 ने सबकी नींद उडा रखी हैं, जी हां माइलेज के मामले में ये गाड़ी सबको पछाड़ रही है. आपको बता दें कि टाटा कंपनी की नई Punch गाड़ी नें ऑटो मार्किट में धूम मचा रखी है., तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं Tata Punch 2024 के बारे में..

 

TATA Punch Engine, Milage and Price Deatails

आपको बता दें कि टाटा कंपनी की इस गाड़ी में 1199 सीसी का 3 सिलेंडर वाला पावरफुल इंजन दिया गया है और 366 लीटर की बूट स्पेस भी मौजूद है. इसके साथ ही गाड़ी में पांच लोगों की बैठने की सीटिंग कैपेसिटी है. तो चलिए बताते हैं आपको बाकी डिटेल्स..

 

TATA Punch Specifications and Features

टाटा की इस कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, पावर स्ट्रिंग पावर विंडो एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम एयर कंडीशनर पैसेंजर एयरबैग ड्राइवर एयरबैग ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, fog light जैसे एडवांस फीचर्स भी मौजूद है.

Read Also:- 42 kmpl माइलेज और किलर लुक के साथ Maruti Baleno पड़ी सब पर भारी, जानिए डिटेल्स

अगर बात करें Engine Power की तो, इसमें आपको 1199 सीसी की बुलडोजर पावर वाली पावरफुल 3 सिलेंडर की इंजन दिया गया है, ये 86.63 bhp की मैक्सिमम पावर 6000 आरपीएम पर व 115 Nm का टॉर्क 3250 आरपीएम पर उत्पन्न करता है.

 

Read Also:- Force Gurekha ने Thar की भी लगाई वॉट, भारत में बनी Mahindra की सबसे बड़ी कंपीटीटर

 

इसके साथ ही आगे Disc ब्रेक और पीछे Drum Brakes, ट्यूबलेस टायर दि गए हैं. साथ ही ग्राउंड क्लीयरेंस 187 mm मिलेगा, इस कार का कुल वजन 1725 किलोग्राम है. लंबाई 3827 mm, चौड़ाई 1742 mm, ऊंचाई 1615 mm है. इतनी ही नहीं इसमें 5 लोगों को बैठने की सीटिंग कैपेसिटी इस फोर व्हीलर में दिया गया है, 37 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी दी गई है.

TATA Punch की माइलेज और Safety Features

तो वहीं 150 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ 18.8 से 26 Kmpl का माइलेज देखने को मिलेगा. बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो, इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, 2 एयरबैग, पसेंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग के साथ-साथ आप सभी को इस कार में सीट बेल्ट वार्निंग फीचर्स भी मौजूद है.

जानिए TATA Punch की कीमत

TATA Punch की कीमत की बात करें तो, भारतीय बाजारों में अलग-अलग कलर वेरिएंट व मॉडल की कीमत अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हो सकती है. एक्स शोरूम कीमत 6 लाख से लेकर 6.30 लाख तक हो सकती है. जबकि इस फोर व्हीलर की RTO, Insurance, Other खर्च मिलाकर ऑन रोड कीमत 8 लाख से 10 लाख के बीच हो सकती है. इसको आप ₹15,719 रुपए प्रति महीने की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.

Read Also:- 

Toyota Gorilla Cross SUV ने मार्केट में सबको याद दिलाई नानी, गजब के फीचर्स

Toyota Gorilla Cross SUV ने मार्केट में सबको याद दिलाई नानी, गजब के फीचर्स

Share This Article
Hello Reader, My Self Ajay Sharma. I am have more than 3 Year's Working experience in the Automobile, Tech Related Content. I Have Join the MP Samachar Today in 2024.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *