Sai Sudharsan Biography: Sai Sudharsan Kaun Hai। जानिए कौन है साई सुदर्शन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया डेब्यू

Admin
4 Min Read
Sai Sudharsan
WhatsApp Group Join Now

Sai Sudharshan: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए वनडे मुकाबले में भारत ने जीत के साथ शुरुआत की है भारतीय टीम ने रविवर को हुए पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम को आठ विकेट से मात दी है ,साउथ अफ्रीका पहले टॉस जीतकर मैदान में बल्लेवाजी के लिए उतरी, जिसमे साउथ अफ्रीका की टीम ने 116 रन की पारी खेलने में कामयाब हुई, उसके बाद भारतीय टीम को जीत के लिए 117 रन का लक्ष्य मिला ,जिसमे भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 2 विकेट के नुक्सान पर ही जीत के लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हुई, भारतीय टीम को जीत हासिल करवाने में अर्शदीप सिंह ने चार विकेट हासिल किए ,और आवेश खान चार विकेट,तो वही साई सुदर्शन और श्रेयांश अय्यर के टीम को जीत हासिल करवाने में काफी अहम भूमिका निभाई है साथ ही साई सुदर्शन भारतीय टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले में डेब्यू भी किया था।

साई सुदर्शन भारतीय टीम की तरफ से इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले 400वे खिलाड़ी के लिस्ट में शामिल हो चुके है साथ ही साई सुदर्शन 22 साल की उम्र में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया है साई सुदर्शन ने 43 गेदो में 9 चौके लगाते हुए 55 रन की पारी खेलने में कामयाब हुए है।

जाने कौन है साई सुदर्शन ?

साई सुदर्शन तमिलनाडु की तरफ से घरेलू मुकबले में खेलते है, साई सुदर्शन के पिता साउथ एशियन गेम में एथलीट के रूप में भाग ले चुके है,साथ ही साई सुदर्शन की माता तमीलनाडु की तरफ से वालीबॉल गेम्स में भाग ले चुकी है, टीम इंडिया में साई सुदर्शन फर्स्ट क्लास में लॉस्ट ए क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया में चयन हुआ है फर्स्ट क्लास के 12 मुकाबलों में साई सुदर्शन का औसत रन रेट 42.15 था साथ ही 843 रन हासिल करने में कामयाब हुए है,जिसमे तीन अर्धशतक और 2 शतक बनाने में सफल हुए है,जिसमे साई सुदर्शन के लिस्ट ए के 25 मुकाबलों में रन रेट औसत 60.42 था,और 1269 रन थे,जिसमे साई सुदर्शन ने चार अर्धशतक और छ शतक बनाए है।

Sai Sudharsan
Sai Sudharsan

साई सुदर्शन टीएनपीएल 2023 की नीलामी की दौड़ में सबसे महगे खिलाड़ी

साई सुदर्शन टीएनपीएल 2023 की नीलामी की दौड़ में सबसे महगे खिलाड़ी के रूप थे,जिसमे साई सुदर्शन की नीलामी 21.6 लाख में हुई थी,2021 के टीएनपीएल मुकबले में साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा रन हासिल करने में दूसरे स्थान की जगह हासिल करने में कामयाब हुए थे।

गुजरात टाइटस की तरफ से आईपीएल 2023 में तूफानी बल्लेवाजी

साई सुदर्शन, गुजरात टाइटस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में साई सुदर्शन ने शानदार तूफानी बल्लेवजी का प्रदर्शन किया था,जिसमे साई सुदर्शन ने 47 गेद की पारी में 6 छक्के और 8 चौके जड़ते हुए 96 रन की पारी खेली थी,लेकिन गुजरात को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन आईपीएल 2023 में साई सुदर्शन का आठ मुकाबले में औसत रेट 51.71 था।

Sai Sudharsan
                    Sai Sudharsan

साई सुदर्शन की व्यक्तिगत जानकारी

साई सुदर्शन का पूरा नाम भारद्वाज साईं दर्शन है, साई सुदर्शन का जन्म 2001 में तमिलनाडु में हुआ था जो की अभी साई सुदर्शन की 22 साल की उम्र है,साथ ही साई सुदर्शन बाए हाथ के बल्लेबाज के रूप में जाने जाते है,साथ ही साई बल्लेवाजी के लिए दाहिने हाथ के खिलाड़ी के रूप में जाने जाते है।

Share This Article
By Admin
मैं 2023 से MP Samachar Today पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं, मैं Auto Tech न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *