Rewa News: रीवा मऊगंज के जमीन हुई महंगी, चुकानी पड़ेगी अब अधिक रकम

Admin
2 Min Read

Rewa News: रीवा और मऊगंज जिला में जमीन खरीदने वाले लोगो के लिए बड़ा झटका लगा है,अब रीवा और मऊगंज में जमीन खरीदने वाले लोगो को अधिक राशि को चुकाना पड़ सकेगा,1 अप्रैल से कई परिवर्तन देखने को मिल सकेगे, जो की शासन के द्वारा जमीन लेने वाले लोगो के लिए नई गाइडलाइन को जारी किया गया है,मऊगंज और रीवा मे जमीन के दाम को बढ़ा दिया गया है,जिससे साल के अंत 2023 के आखरी तीन 31 मार्च को काफी देर रात तक रजिस्ट्री कार्यालय के दफ्तर खुले देखे गए जिसमे बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर रजिस्ट्री करवाई है।

 

रीवा और मऊगंज जिले में पंजीयक निदेशक के द्वारा पहले ही भूमि के कीमतों को बढ़ने के लिए कीमती के बारे में प्रस्ताव मागा गया था,जिसमे मूल्यकान समित के चर्चा के बाद दरो के संबंध में प्रस्ताव को भोपाल भेजा गया था,जिसपर प्रस्ताव पर मंजूरी पर मोहर लगा दी गई,और 1 अप्रैल से नई दरों पर अमल करने पर फैसला लिया गया है,जिससे नई दरें शहर से लेकर गावो तक इसका अमल देखने को मिल सकता है, जिससे जमीन की खरीदी पर लोगो को अधिक पंजीयन शुल्क अदा करना होगा, हर जगह जमीन की दर अलग थी जिसकी विसंगतियों को दूर कर दिया गया है।

Rewa mauganj news

5 प्रतिशत की दर में वृद्धि

 

जमीनों में 5 फीसदी तक की वृद्धि की गई है,यह कुछ जगह के स्थान रजिस्ट्री पर तय की गई है,इसमें रोड के एक तरफ दर अलग थी,और वही रोड की दूसरी ओर दर अधिक थी,लेकिन डिमांड एक ही देखी गई है,ऐसी स्थित में हर स्थान की दरो को एक सामना किया गया है,कुछ कॉलोनियों के दरो को बढ़ाया गया है,मऊगंज में जिस स्थान में भूमियों की माग बढ़ी है,वहा को दरो को बढ़ाया गया है।

Share This Article
By Admin
मैं 2023 से MP Samachar Today पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं, मैं Auto Tech न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *