Poco X6 5G smartphone ने मचाई तबाही, 5,100 mAh की बैटरी, जानें कीमत

Ajay Sharma
3 Min Read
Tech News Hindi, Poco X6 5G smartphone features, colour option and price

Tech News Hindi, Poco X6 5G smartphone features, colour option and price: पोको के नए 5G स्मार्टफोन ने मार्किट में तहलका मचा रखा है, इसमें आपको फास्ट चार्जिंग के साथ 5,100 mAh की बैटरी मिलने वाली है. तो चलिए आपको बताते हैं Poco X6 5G smartphone की बाकी डिटेल्स.

Read Also:- Nokia A95 5G smartphone launched with 200 megapixel camera, price was just Rs 9,999

 

Poco X6 5G smartphone Specification

Tech News Hindi, Poco X6 5G smartphone features, colour option and price
Tech News Hindi, Poco X6 5G smartphone features, colour option and price

आपको बता दें कि पोको ने X6 5जी को नए कलर में पेश किया है. हालांकि बीते वर्ष जनवरी में इस स्मार्टफोन को Snowstorm White और Mirror Black कलर्स में पेश किया गया था. तो वहीं इस स्मार्टफोन को पोको एक्स 6 प्रो के साथ में पेश किया गया था. ये एंड्रॉइट 14 पर आधारित हाइपर ओएस पर चलता है, इसके लिए तीन अपडेट और चार साल की सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा कंपनी ने किया है.

Read Also:- Now Nokia 7610 5G Smartphone launched with slim look and cool features

Poco X6 5G smartphone आपको 6.67 इंच 1.5 K डिस्प्ले 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ मिलने वाला है. तो वहीं पोको एक्स 6 5जी में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7s Gen 2 मिला है. इसमें ट्रिपल रेयर कैमरा यूनिट में 64 एमपी का प्राइमी कैमरा, इसके अलावा 8 एमपी का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 एमपी का मैक्रो कैमरा है.

Read Also:- Bajaj Pulsar NS250 back with 249cc engine 60 Kmpl mileage, Stylish look fails everyone

Poco X6 5G smartphone के फ्रंट में सेल्फी और वीडियों कॉल के लिए 16एमपी का कैमरा है. साथ ही आपको 5,100 mAh की बैटरी जो, 67 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी मिलने वाली है.

Read Also:- Nokia 130 and Nokia 150 New Model 2024 launched, price less than 2k

 

Poco X6 5G smartphone Price

अब अगर बात करें हम Poco X6 5G smartphone की कीमत के बारे में तो, 8जीबी के रैम+256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये होगी. तो वहीं 12जीबी+256 जीबी वाले स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये होगी. इसके आलावा 12जीबी+512 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. साथ ही बता दें कि फ्लिपकार्ट से बैंक कार्ड से खरीदने पर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा.

Read Also:- Nokia G42 5G smartphone Launched in market in less than 10k, 2 Days Battery backup

Share This Article
Hello Reader, My Self Ajay Sharma. I am have more than 3 Year's Working experience in the Automobile, Tech Related Content. I Have Join the MP Samachar Today in 2024.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *