New Kia Sonet facelift 2024: नए चमचमाते लुक और फीचर्स के साथ आ रही नई किया सोनेट

Admin
4 Min Read
Kia New

Kia Sonet 2024: भारत देश में किआ सोनेट 14 दिसंबर 2023 को बाजार में पेश करने की तैयारी में लग चुकी है, यह तक की कुछ डीलरो द्वारा 2024 किआ सोनेट के लिए प्री बुकिंग भी शुरू कर दिया गया है. लेकिन अभी इसके लॉन्च के लिए किआ अभी तक आधिकारिक घोषणा नही की हैं लेकिन लांच को आधिकारिक घोषणा से पहले वेरिएंट और फीचर्स के साथ इंजन डिटेल्स के बारे में इंटरनेट में जानकारी लीक हो गई है।

किआ सोनेट के 2024 के वेरिएंट के बारे में

किआ सोनेट 2024 में 3 ट्रिम HT-Line,GT-Line और X-Line के साथ कुल 7 वेरियंट HTE, HTK, HTK +, HTX, HTX +, GTX +, और X-Line में पेश किया जाएगा इसी के साथ मिली जानकारी के अनुसार सोनेट फेशलिफ्ट डीजल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ इसे बाजार में लोगो के बीच पेश किया जाएगा।

किआ सोनेट वेरिएंट – वार स्पेसिफिकेशन

किआ सोनेट फेशलिफ्ट HTK+ वेरिएंट फीचर्स

किआ सोनेट फेशलिफ्ट HTK+ वेरिएंट में इंजन स्टार्ट रिमोट सिस्टम के साथ और पावर विंडो,पावर फॉर्डेबल और एडजस्टेबल ओआरवीएम में एक्टिव इंडिकेटर ऑटोमैटिक हैडलैंप्स और फॉलो मी होम फंक्शन, फ्रंट पार्किंग सेंसर,स्टार्ट,स्टॉप पुश बटन,ड्राइवर साइड वन टच अप/डाउन विंडो, रियर डिफोगर,ड्राइव साइड सीट हाइट एडजस्टेबल जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ इसे पेश किया जाएगा।

किआ सोनेट फेशलिफ्ट HTX+ वेरिएंट फीचर्स

किआ सोनेट फेशलिफ्ट HTX+ वेरिएंट में एलईडी एवियंट लाइटिंग सिस्टम के साथ 16 इंच का एलॉय व्हील्स और 4वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट,10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वारलेस एप्पल कर प्ले और एंड्रॉयड ऑटो और बॉस का साउंड सिस्टम 10.25 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले साथ ही एयर प्यूरीफेयर,कप होल्डर,क्रूज कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक, मल्टीपल ड्राइविंग मोड रियर वाइपर, रियर एडजस्टेबल हेड रेस्ट,रियर आमरेस्ट, ऑटो डिमिंग आईआरवीयम जैसे फीचर्स के साथ इस वेरिएंट को पेश किया जाएगा

किआ सोनेट फेशलिफ्ट GTX + वेरिएंट फीचर्स

किआ सोनेट फेशलिफ्ट GTX + वेरिएंट में 4 वे एजस्टेबल ड्राइवर साइड सीट,1 लेवल एडीएएस के साथ 360 डिग्री कैमरा, साथ ही सभी विंडो के लिए वन टच अप/डाउन सिस्टम,स्पोर्टी एयरोड्यामानिक्स फ्रंट के साथ स्किड प्लेट्स,शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स मिलेगे।

किआ सोनेट वेरिएंट के कलर ऑप्शन

किआ सोनेट फेशलिफ्ट में कुल 11 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाने की उम्मीद जताई जा रही है जिसमे एंपीरियल ब्लू,ब्लैक,क्लियर व्हाइट,ब्लैक पर्ल,एंटेश रेड,ग्रेविटी ग्रे, अरोरा ब्लैक,स्पार्लिंग सिल्वर,ग्लेशियर व्हाइट पर्ल जैसे कलर ऑप्शन के साथ पेश की जा सकती है।

किआ सोनेट 2024 वेरिएंट इंजिन

किआ सोनेट फेशलिफ्ट को सेटअप इंजन के साथ पेश किया जा सकता है जिसमे 83 PS/115NM 1.2L NA पेट्रोल और 116PS/250NM 1.5 टर्बो डीजल इंजन के साथ 1.2L NA स्टेंडर्ड पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और साथ ही 6 स्पीड iMT टर्बो पेट्रोल इंजन और 7- स्पीड DCT इंजन के साथ पेश किया जाएगा 6 स्पीड मैनुअल,6-स्पीड iMT के साथ 6-स्पीड टर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा।

किआ सोनेट 2024 सेफ्टी फीचर्स

किआ सोनेट 2024 सेफ्टी फीचर्स के लिए 6 एअर बैग, टायर एयर मोनेट्रिंग सिस्टम, ईएससी, ईवीडी,ऑटो डोर लॉक,स्पीड सेंसर,3-प्वाइंट सीटबेल्ट सभी सीटों के लिए साथ ही लेन सहायता सिस्टम और ड्राइवर अटेंशन,इंपैक्ट सेंसिग ऑटो डोर, वीएससी, हिल hold असिस्टेंट,लेन कीप असिस्टेंट,फ्रंट कोलिसेन मेंटगेशन सिस्टम,फ्रंट कोलिशन वार्निंग जैसे फीचर्स के साथ पेश किया जा रहा है।

Share This Article
By Admin
मैं 2023 से MP Samachar Today पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं, मैं Auto Tech न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *