MG पेश करने जा रहा नई इलेक्ट्रिक कार,460km रेंज और काफी झमाझम फीचर्स,प्रीमियम लुक

MP Samachar Today
2 Min Read

MG Cloud EV: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में काफी ज्यादा विकास देखने को नजर आ रहा है,जो की हर कम्पनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट की गाड़िया निर्माण में काफी जोर दे रही है,जो की अब साल 2025 में MG Cloud नई इलेक्ट्रिक कार लॉच करने तैयारियो में लगी हुई है,जो की यह इलेक्ट्रिक कार में बेहद ही जबरदस्त रेंज देखने को नजर आ सकती है।

MG Cloud EV फीचर्स

MG Cloud EV कार में बेहद ही नई टेक्नोलॉजी के शानदार कार देखने को नजर आ जाती है,जो की इस कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,360° डिग्री कैमरा,बड़ा साइज इनफॉरमेंट सिस्टम,लेदर सीट और 18 इंच आलय व्हील के साथ साथ और अन्य प्रीमियम फीचर्स इस MG Cloud EV कार में देखने को नजर आ सकते है।

 

MG Cloud EV रेंज

 

MG Cloud EV कार में बेहद ही जबरदस्त शानदार रेंज देखने को नजर आ जाती है,जो की इस कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन देखने को नजर आ जाते है,जो की इस कार में 37.9 और 50.6 kwh बैटरी पैक देखने को नजर आ जाती है,जो की इस कार में 460Km और 360Km तक की रेंज देखने को नज़र आ सकती है,जो काफी दमदार परफॉमेंस देखने को नजर आ सकती है।

 

MG Cloud EV कीमत

MG Cloud EV इलेक्ट्रिक सेगमेंट के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस इस कार की शुरुआती एक्स शो रूम कीमत 20 लाख रुपए के आस पास बताई जाती है,यह कार को साल 2025 तक में लॉच किया जा सकता है।

Share This Article