Mahindra XUV 700 launch date and features: नए साल में दामदार फीचर्स और शानदार लुक के साथ अपडेट होकर लॉन्च हुई एक्सयूवी 700

Admin
4 Min Read

Mahindra XUV 700 launch date: महिंद्रा कम्पनी का ज्यादातर फोकस एक्सयूवी बनने में रहता है,इसी के साथ अगर देखा जाए,तो भारतीय मार्केट में महिंद्रा की गाड़ियों में ज्यादातर वेटिंग देखने को मिलता रहता है,और महिंद्रा गाड़ियों के छेत्र में भारतीय बाजार में चौथा स्थान हासिल करने में सफलता हासिल कर ली है,और चौथी सबसे बड़ी कार निर्माता बन चुकी है,महिंद्रा लगातार ग्राहकों को लुभने के लिए नए नए मॉडल मार्केट में उतरती रहती है,जिससे मार्केट में महिंद्रा के गाड़ियों की बिक्री सबसे ज्यादा बढ़ चुकी है, महिंद्रा अपनी गाड़ियों में लगातार अपडेट का काम जारी रखती है,नए साल में महिंद्रा अपनी एक्सयूवी 700 को नए फीचर्स को अपडेट करके मार्केट में लॉच कर दी है,नई महिंद्रा 700 में अनेक प्रकार के कॉस्मेटिक बदलाव के साथ फीचर्स अपडेट के साथ बाजार में देखने को मिल रही है।

महिंद्रा XUV 700 2024 अपडेट फीचर्स के बारे में

नई महिंद्रा XUV 700 में साल 2024 में अपडेट में अंदर से कई बदलाव देखने को मिले है,इसमें सीट में बदलाव किया गया है, जो की 60:40 रिप्लट फोल्डिंग सीट के साथ ही नई लेदर सीट के साथ सेकंड रो में नई कैप्टन सीट देखने को मिल जाती है,साथ ही नई अपडेट 2024 महिंद्रा एक्सयूवी में वेंटीलेटेड सीट के साथ सेगमेंट फर्स्ट मेमोरी ORVM भी नजर आ जाते है, कैप्टन सीट AX7 और AXL दोनो ही वरियेंट में देखने को मिल जाते है,लेकिन वेंटीलेटेड सीट केवल टॉप मॉडल में ही देखने को मिलती है,साथ ही न्यू अपडेट 2024 महिंद्रा एक्सयूवी में ब्लैक फ्रंट ग्रिल,ब्लैक एलोय व्हील,के साथ ही न्यू नेपाली एक्स्ट्रीयर कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिल जाता है,साथ ही इसमें और कोई बदलाव इससे ज्यादा नहीं किया गया है।

न्यू 2024 अपडेट महिंद्रा एक्सयूवी में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,10.25 इंच का टच स्क्रीन इनफोर्मेंट सिस्टम,साथ ही छा प्रकार के पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट,12 शानदार स्पीकर,और पैनोरामिक सनरूफ,ड्यूल जोन क्लाइमेंट कंट्रोल,गूगल एलेक्सा जैसे शानदार फीचर्स के एमेजॉन आसिस्ट जैसे सुविधा देखेंने को मिल जाती है,साथ ही और अन्य सुविधा जैसे वायरलेस चार्जर,साथ ही दूसरे रो में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे सुविधा मिल जाती है,और साथ ही पहले जैसे ही फीचर्स देखने को मिलते है।

महिंद्रा XUV 700 2024 अपडेट सेफ्टी फीचर्स के बारे में

महिंद्रा XUV 700 2024 अपडेट सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात की जाए ,तो इसमें 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,टायर प्रेशर मोनेट्रिंग सिस्टम,हिल हाल असिस्ट,हिल डिसेंट कंट्रोल,360 डिग्री कैमरा,साथ ही ABS,EBD, जैसे फीचर्स मिल जाते है,साथ ही ADAS टेक्नोलॉजी जैसे शनादार फीचर्स देखने को मिल जाते है।

महिंद्रा XUV 700 2024 अपडेट इंजन

महिंद्रा XUV 700 2024 अपडेट में दो ऑप्शन के साथ इंजन को सुविधा मिलती है, जो 2.2 लीटर डीजल इंजन मिल जाता है,जो 185 बीएचपी का पावर और 450 एनएम का टर्क जनरेट करने में सक्षम होता है,साथ ही यह 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है,और 2.0 लीटर टर्बी पेट्रोल इंजन के साथ आता है,जो 200 बीएचपी का पावर जनरेट करने में सक्षम होता है,साथ ही 380 एनएम का टर्क जनरेट करने में सक्षम बनाया गया है,यह 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

Share This Article
By Admin
मैं 2023 से MP Samachar Today पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं, मैं Auto Tech न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *