Mahindra Electric SUV Launch date and Price: वैसे तो ऑटो मार्किट में आज के समय में एक से बढ़कर एक Electric कार उपलब्ध है, लेकिन अब इसी कड़ी में एख नाम और जुड़ने जा रहा है. आपको बता दें कि Mahindra Electric SUV मार्किट में जल्द आने वाली है. तो चलिए आपको बताते हैं Mahindra Electric SUV Launch date and Price.
Read Also:-आ गई Bajaj की CT 110 X, माइलेज के मामले में सबका बाप!
Mahindra Electric SUV Launch
आपको बता दें कि Mahindra Electric SUV में आपको जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले हैं. दरअसल Mahindra की Electric SUV जल्द ही भारतीय ऑटो बाजार में उतरने वाली है. सोशल मीडिया खबरों के मुताबिक कई मॉडलों की टेस्टिंग जारी है, इसमें BE 05, BE 07 और BE 09 शामिल है.
तो वहीं Mahindra Electric SUV में 80 किलोवाट तक का बैटरी पैक मिल सकता है. जो सिंगल चार्ज में लगभग 500 किलोमीटर रेंज की क्षमता रखने वाली होगा. साथ ही 230 हॉर्स पावर के साथ लाजवाब फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
Read Also:- Infinix GT 20 Pro 5G: Infinix launched stylish gaming 5G smartphone with 30 minutes fast charging
Mahindra Electric SUV में आपको नीचे की ओर फ्रंट ग्रील बंपर के साथ ही एलइडी हैडलाइट, इंटीग्रेटेड एलईडी, शार्प लाइट और नए एलिमेंट्स की डिजाइन के साथ मिलने वाली है.
Mahindra Electric SUV Price
अब आखिर में अगर हम बात करें Mahindra Electric SUV की कीमत के बारे में तो, इन गाड़ियों की टेस्टिंग जारी है. हालांकि इसको लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया में Mahindra Electric SUV की चर्चा जोरों से चल रही है. साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि Mahindra Electric SUV को साल 2025 की शुरुआत में मार्किट में उतारा जा सकता है.
Read Also:- मात्र 1.5 लाख रुपए में Maruti WagonR car लेने का सुनहरा मौका,फटाफट करे खरीदारी