Mahendra Thar 5 Door Launch Date: न्यू लुक के साथ 5 डोर महिंद्रा थार की जल्द होगी जबरदस्त एंट्री:

Admin
4 Min Read

Mahendra Thar 5 Door Launch Date: देश भर में बढ़ते हुए, एक्सयूवी के क्रेज के साथ ही बड़ी संख्या में लोग फूल साइज में कॉम्पैक्ट एसयूवी पूरी फैमिली ट्रैवल के उद्देश से लेते है,साथ ही बहुत से लोग ऑफरोडिंग और एडवेंचर व्हीकल के रूप में भी इस कार को लेना पसंद करतें है, एक्सयूवी देश भर में लाइफस्टाइल व्हीकल के रूप में अलग पहचान ही स्थापित कर ली है,अगर लाइफस्टाइल व्हीकल के बारे में चर्चा हो,तो सबसे पहले नंबर पर महिंद्रा थार आती है,यह पिछले 10 साल के रिकॉर्ड में अच्छी विल्ड क्वालिटी और शानदार परफॉमेंस के दम पर थार ने अपनी अलग ही पहचान बना चुकी है,अभी तक लोगो में एक हिचकिचाहट थार को लेकर यह होती थी,की अभी तक जो महिंद्रा थार आती थी वही थ्री डोर होती थी,लेकिन महिंद्रा ने इस कमी को महसूस किया और कमी को दूर करते हुए, फाइव डोर महिंद्रा थार लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है,प्रोडक्शन मॉडल को कंपनी के द्वारा तैयार कर लिए गया है, जो लगातार टेस्टिंग को जा रही है,साथ ही यह अनुमान लगाया जा रहा है,की इसे मार्च 2024 में लॉच किया जा सकता है।

महिंद्रा थार 5 डोर में जाने क्या होगा अलग

महिंद्रा थार 5 डोर में सबसे बड़ा बदलाव डोर में किया गया है,जो 3 डोर की जगह 5 डोर कर दिया गया है,वही इस थार में सीट में भी बदलाव देखने को मिला है,जो को बेंच सीट की जगह नॉर्मल और कम्फर्ट सीट के साथ देखने को मिलेगा,साथ ही कुछ डिजाइन में भी बदलाव किया है, जो को एलिमेंट में कुछ बदलाव के साथ देखा जा सकता है,साथ ही प्रोजेक्टर और हेड लैंप भी देखने को मिलेगा,पहले 3 डोर थार में हेलोजन हैडलैंप देखने को मिलते थे,साथ ही अब 5 डोर थार में ग्रिल नई डिजाइन के साथ देखने को मिलेगी।

महिंद्रा थार 5 डोर के इंटीरियर के बारे में

महिंद्रा 5 डोर थार में इंटीरियर में भी बदलाव देखने को मिलेगा,जिसमे नई 5 डोर थार में बड़ा इनफोर्टमेट सिस्टम और सिंगल पेन सनरूफ,रियर और फ्रंट की सीट में अमेरेस्ट देखने को मिलेगा,साथ ही कई अन्य फीचर्स के साथ लोगो के बीच एंट्री होगी,नई 5 डोर थार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट के साथ देखने को मिल सकती है,साथ ही बेहतर इंटीरियर और डेसबोर्ड,मल्टी फंक्शन स्टेयरिंग,मल्टीपल एयरबैग जैसे फीचर्स के साथ यह कार नजर आ सकती है,थार में बदलाव के पीछे मुख्य उद्देश्य लाइफस्टाइल कम फैमिली ट्रैवल प्रोजेक्ट है,पहले वाली थार में पीछे की सीट में बैठने पर समस्या होती थी,जिससे लोग 3 डोर थार लेने में पीछे हटते थे,लेकिन अब 5 डोर थार में पीछे बैठने वाली समस्या को दूर कर दिया गया है।

महिंद्रा थार 5 डोर के इंजन के बारे में

महिंद्रा थार फाइव डोर में इंजन में कोई बदलाव नहीं किए गए पहले जैसे ही पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है,जो 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जाता था,जो 130 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम होती है,और 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है,जो 150 बीएचपी का पावर जनरेट करने में सक्षम होती है,यह ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन दोनो ही ऑप्शन के साथ उपलब्ध है,यह कार 4×4 और 4×2 के कैंफ्रीगरेशन के ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

Share This Article
By Admin
मैं 2023 से MP Samachar Today पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं, मैं Auto Tech न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *