LSG vs GT के मुकाबले में यश ठाकुर ने जमकर मचाया धमाल,सचिन तेंदुलकर और धोनी की कहानी यश से मिलती जुलती

Admin
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

Yash Thakur: रविवार को गुजरात टाइट्स के खिलाफ जिस तरह से यश ठाकुर ने गेदवाजी की है,उनकी शानदार गेदवाजी की चर्चा हर तरफ देखने को मिल रही है,लखनऊ टीम की तरफ से इस तेज गेदवाज ने जिस तरफ से गुजरात टाइट्स के स्ट्रॉन्ग बल्लेवाजो को जिस तरह से सफाया किया है,उसके तामाम दिग्गज खिलाड़ी उसकी तारीफ किए जा रहे है, आईपीएल 2024 का रविवार को दो मुकाबले खेले गए जिसमे दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर और गुजरात टाइट्स के बीच खेला गया जिसमे लखनऊ टीम ने 33 रन से मुकाबले को अपने नाम हासिल करने में सफल हुई है,यश ठाकुर ने अपने शानदार गेदवाजी के मध्यम से 3.5 ओवर में महज 30 रन में 5 विकेट अपने नाम करते हुए,टीम को जीत दिलाने के सफल हो गए,2024 के आईपीएल में यश ठाकुर ने गुजरात टाइट्स के टीम के कप्तान सुभमन गिल,राहुल तेवतिया,नूर अहमद,राशिद खान,विजय शंकर को पवेलियन वापिस किया जिसकी चर्चा हर तरफ देखने की मिल रही है।

Yash Thakur

सचिन तेंडुलकर ने सन 1983 में भारत की वार्ड कप के जीत में क्रिकेट के सपना देखा था उसी तरह 2011 में हुए वार्ड कप में भारतीय टीम की जीत के बाद यश ठाकुर ने क्रिकेटर बनने का सपना देखा था,लेकिन यश महेंद्र सिंह धोनी की तरह विकेट कीपर बनने के बारे में सोच रहे थे,लेकिन यश ठाकुर विकेट कीपर न बन कर तेज गेंदबाज बन गए,यश ठाकुर को तेज गेंदबाज बनने में प्रवीण हिंगनिकार यश ठाकुर के कोच थे यश को एक बार उनके कोच ने गेदवाजी करते हुए देखा था,तभी उन्होंने यश को कहा था,की तुम अब विकेटकीपरी नही करोगे बल्कि अब तुम गेदवाजी करोगे,उसमे यश का जवाब था,की मुझे धोनी के जैसा बनना है, यश ठाकुर की उम्र अभी 25 साल की होगी और वह आईपीएल 2024 में सुपर जॉन्टस टीम के हिस्सा है।

जिस तरह से यश ठाकुर की आईपीएल 2024 में शानदार गेदवाजी है,वह आने वाले समय में कुछ बड़ा करेगे,साथ ही वह अपने गेदवाजी में लगातार सुधार करते नजर आते रहते है,जिससे यह नजर आता है,की कुछ बड़ा कदम खेल के प्रति करेगे।

Share This Article
By Admin
मैं 2023 से MP Samachar Today पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं, मैं Auto Tech न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *