8 हजार रुपए के डाउन पेमेंट के साथ कॉलेज की लड़कियों का दिल चुराने आई Honda Activa 7G

MP Samachar Today
2 Min Read

Honda Activa 7G: आपका भी विचार अगर इस समय नया स्कूटर लेने कर रहा है,लेकिन आपको यह निर्णय लेने में समय हो रही की कौन सी स्कूटर खरीदे तो ऐसे में HONDA कम्पनी की एक्टिवा 7G के बारे में एक बार जरूर विचार कर सकते है,जो की यह स्कूटर में काफी बिंदास फीचर्स और लग्जरी लाजवाब फीचर्स इस स्कूटर में देखने को नजर आ सकेगा।

 

Honda Activa 7G फीचर्स

 

Honda Activa 7G स्कूटर में काफी अच्छे तगड़े फीचर्स इस स्कूटर में नजर आ सकता है,जो की इस स्कूटर में डिजिटल ट्रिप मीटर,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट,स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी,एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम,एंटी थेफ्ट लॉकिंग सिस्टम और अन्य फीचर्स इस Honda Activa 7G स्कूटर में देखने को नजर आ सकेगे।

 

Honda Activa 7G इंजन पॉवर

 

Honda Activa 7G स्कूटर में काफी धाकड़ पावर फुल इंजन देखने को नजर आ सकेगा,जो की इस स्कूटर में 110 सीसी का इंजन देखने को नजर आ सकता है,जो की इस स्कूटर का इंजन 7.68 एचपी की पावर और 8.79 एनएम तक का टर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकेगा।

 

Honda Activa 7G माइलेज

 

Honda Activa 7G स्कूटर में काफी बेहतरीन माइलेज देखने को नजर आ सकता है,जो की इस स्कूटर में 65 से 70 kmpL तक का माइलेज इस Honda के स्कूटर में बताया जाता है।

 

Honda Activa 7G कीमत

 

Honda Activa 7G के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस स्कूटर की मार्केट में कीमत 80 हजार रुपए के आस पास शुरुआती कीमत बताई जाती है,जो की इस स्कूटर को 8% के ब्याज दर में 8 हजार रुपए के डाउन पेमेंट के साथ 2300 रुपए की मंथली किस्त के साथ इस होंडा के स्कूटर को खरीदा जा सकता है।

Share This Article